Bigg Boss 15 Contestants: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के प्रीमियर के बाद से ये सिर्फ दूसरा दिन है और शो के सभी कंटेस्टेंट पहले से ही आग लगा रहे हैं. शो शुरु होते ही काफी ट्विस्ट एंड टर्न को देखने को मिल रहे है. ये शो दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों बटोर रहा है. शो में एक तरफ प्रतीक सेजपाल (Pratik) और जय भानुशाली (Jai) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. साथ ही प्रतीक सेजपाल तब भी सुर्खियों में आए जब मीशा अय्यर वॉशरूम में अपने कपड़े बदलने जा रही थी तो प्रतीक वहां पहुंच गए थे. प्रतीक की इस बात ने घरवालों को हैरान कर दिया था.  






प्रतीक और जय की लड़ाई की बात करें तो ये भी कम नहीं थी. ये सब तब शुरू हुआ जब प्रतीक ने एक कप की ओर इशारा किया और पूछा कि इसे वहां किसने छोड़ा है. वो सभी से अपने-अपने कटलरी सिंक में रखने को कहते हैं. जय भानुशाली ने इस बात को अपने ऊपर लिया और जवाब दिया कि ‘भाई, मैं जैसे अपने घर में रहता हूं, यहां भी वैसा ही रहूंगा.’ प्रतीक इस बात को सुनकर आगे कहते हैं जय की हरकतें मुझे बहुत परेशान कर रही हैं जबकि जय उनका पीछा न करने के लिए कहते हैं.


जब प्रतीक कप फेंकने की धमकी देते हैं तो चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं. जय भानुशाली गुस्से में फिर उन्हें धमकी देते हैं, ‘मुझसे बात करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें. तू जो बोलता है ना, मेरे को दो पैसे का भी फर्क नहीं पड़ता है.’ बिग बॉस 15 का ये नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और दर्शक आज के एपिसोड टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें, सलमान खान के शो में बिग बॉस ओटीटी के तीन कंटेस्टेंट शामिल है.


Salman Khan के शो में जाने से पहले Asim Riaz के बड़े भाई Umar Riaz ने बताए कई राज़


Bigg Boss 15 Updates: घर में घुसते ही शुरू हुआ तांडव, आपस में भिड़े Jay Bhanushali और Pratik Sehajpal