Bigg Boss 15: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली Rakhi Sawant के फोन में 'पापा' के नाम से क्यों सेव है पति का नंबर?
Big Boss 15: राखी सावंत ने आखिरकार अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर ही ली. शुक्रवार के एपिसोड में राखी और रितेश अपने रिश्ते और शादी के बारे में भी बात करते दिखे.
![Bigg Boss 15: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली Rakhi Sawant के फोन में 'पापा' के नाम से क्यों सेव है पति का नंबर? Bigg Boss 15: Rakhi Sawant husband Ritesh reveals they ‘met on WhatsApp’, Rakhi told saved his number by papa Bigg Boss 15: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली Rakhi Sawant के फोन में 'पापा' के नाम से क्यों सेव है पति का नंबर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/72c91e4ddd955c31756eb4f3f25dc61c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: राखी सावंत ने आखिरकार अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ही लीं. शुक्रवार के एपिसोड में राखी और रितेश अपने रिश्ते और शादी के बारे में भी बात करते दिखे.
प्रोमो से पता चलता है कि राखी की एंट्री के बाद देवोलीना कहतीं है कि ''राखी मैंने कहा था जीजाजी आएंगे!'' इसके बाद बिग बॉस भी रितेश की एंट्री अलग तरीके से करवाते हैं. राखी सावंत नई नवेली दुल्हन की तरह आरती का थाल लेकर उनकी आरती उतारती हैं और पैर छूती हैं. आरती उतारते हुए राखी, रितेश से कहती हैं, 'आपका स्वागत है. 12 मुल्कों की पुलिस और पूरे देश की जनता आपका इंतजार कर रही थी.' इतना सुनते ही सब हंस पड़ते हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
राखी और रितेश की मुलाकात
शमिता शेट्टी ने इस धमाकेदार एंट्री के बाद राखी से उनकी शादी के बारे में पूछा जिसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वो 2 साल से शादीशुदा हैं. लेकिन शादी के बाद ही लॉकडाउन लग गया और फिर वो बिग बॉस 14 में चली गई.
पापा नाम से सेव है रितेश का नंबर
इसके बाद डायनिंग टेबल में बैठे सभी को राखी कहती हैं,''इनका पेट नेम है 'मेरे पापा'. इनका नंबर में मेरे फोन में पापा से ही सेव है. इसके बार रितेश के ब्लश करने पर राखी उन्हें छेड़ती हैं कि ये बिल्कुल भी ब्लश नहीं करते हैं.
ऐसे शुरु हुई राखी-रितेश की बातचीत
सबके पूछने पर राखी ने अपने और रितेश की मुलाकात के बारे में भी बताया, एक्ट्रेस के मुताबिक दोनों की बातचीत व्हाट्सएप से ही शुरु हुई और शमिता और रश्मि देसाई के पूछने पर रितेश ने खुलासा किया कि उनके पीए ने राखी का नंबर दिया था जब वो कोई इवेंट ऑर्गेनाइज कर रहे थे.
कुछ चीजें मेरी लाइफ में बिल्कुल ठीक नहीं चल रही थी जिससे मैं डिप्रेस सा फील करने लगा था, इसीलिए मुझे एक ऐसे इंसान से बात करनी थी जो मेरे प्रोफेशन का न हो. मैंने राखी को जब हाइ लिखकर भेजा,तो उसने मुझे पहले ब्लॉक कर दिया. फिर मैंने दूसरे नंबर से उन्हें टेक्स्ट किया. ये सुनकर वहां सब हंसने लगे.
रितेश से शादी से पहले राखी डॉन को कर रहीं थी डेट
इसके बाद रितेश कहते है कि उस दिन वो डिप्रेस थी, जिसपर राखी कहती हैं कि वो अपने बॉयफ्रेंड से उसी टाइम अलग हुई थी, राखी ने बताया कि वो जिसको डेट कर रही थी वो डॉन था, और लोन की डिमांड कर रहा था. राखी की मम्मी ने उन्हें उस लड़के से दूर होने की सलाह दी थी. इसी वजह उस टाइम रितेश के मेसेज को देखकर भी तंग आ गई थी. खैर इसके बाद दोनों की बात शुरु हुई, राखी ने शादी के लिए कहा तो रितेश ने जल्द से जल्द प्रपोजल भेजने का इंतजाम किया, और फिर दोनों की शादी हो गई.
बता दें कि 'बिग बॉस 15' में हाल ही बॉटम-6 कंटेस्टेंट्स में से 4 को बेघर कर दिया गया और बाकी बचे 2 कंटेस्टेंट्स को इस 'वीकेंड का वार' एपिसोड में बेघर किया जा सकता है. जो कंटेस्टेंट्स बेघर हुए उनमें सिंबा नागपाल, विशाल कोटियन, जय भानुशाली और नेहा भसीन का नाम शामिल है. वही जिनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई उनमें राखी सावंत उनके पति के अलावा रश्मि देसाई और देवोलिना हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)