Bigg Boss 15: आएगा मजा जब महारानी Rakhi Sawat झाडू़ से बजाएंगी सबका बैंड, देखिए देवोलीना ने क्यों बताया राखी को मम्मी?
Bigg Boss 15: 'बिग बॉस 15' के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो (Bigg Boss 15 Latest Promo) जारी किया है. जिसमें राखी सावंत हाथ में झाड़ू लिए घरवालों की बैंड बजाती नजर आ रही हैं
![Bigg Boss 15: आएगा मजा जब महारानी Rakhi Sawat झाडू़ से बजाएंगी सबका बैंड, देखिए देवोलीना ने क्यों बताया राखी को मम्मी? Bigg Boss 15: Rakhi Sawant woke up Umar Riaz and Karan Kundrra by hitting them with a broom, new promo is full of fun Bigg Boss 15: आएगा मजा जब महारानी Rakhi Sawat झाडू़ से बजाएंगी सबका बैंड, देखिए देवोलीना ने क्यों बताया राखी को मम्मी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/6dd7594f856143c28b4ce9091caded95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: राखी सावंत (Rakhi Sawant) जहां होगी वहां कॉन्ट्रोवर्सी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? शायद यही वजह है कि फिके पड़े बिग बॉस 15 (Bigg Boss) के घर में सलमान खान (Salman Khan) ने वाइल्ड कार्ड के जरिए राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री कराई. अब देखिए हर रोज घर में कॉन्ट्रोवर्सी अपने आप होती है, जिसमें राखी अपना तड़का लगाना नहीं भूलती.
'बिग बॉस 15' के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो (Bigg Boss 15 Latest Promo) जारी किया है. जिसमें राखी सावंत हाथ में झाड़ू उठाकर घरवालों को सुधारने की मुहिम छेड़ती देखी जा रही हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस दौरान वो बाकी घरवालों के साथ काफी मस्ती भी करती हैं. साथ ही ड्रामा क्वीन की बातें और उनका डायलॉग फैंस को अगले एपिसोड के लिए एक्साइटेड कर रहा है.
बिग बॉस 15 में आज कल राखी सावंत का राज चल रहा है. राखी सावंत हाल ही में पहली फाइनलिस्ट बन गई, इस तरह से वो आते ही शो में छा गईं है. वही नए प्रोमो में राखी ने घर की जिम्मेदारी संभालते हुए सबको ठीक करने की ठान ली है.
जैसा की सबको पता है कि बिग बॉस में बज़र बजते ही किसी को सोने की इजाजत नहीं होती. ऐसे में राखी ने हाथ में झाड़ू उठा रखी है और किसी को भी सोने नहीं दे रहीं. राखी बाकी कंटेस्टेंट्स को झाड़ू मार मार कर उठा रहीं हैं. वो कह कहीं हैं कि जो नहीं उठेगा उसकी इसी झाड़ू से बैंड बजा दूंगी. वह जाकर उमर का कंबल भी खींच देती हैं और अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) को उठाकर बाथरूम भेजती हैं. यह वीडियो काफी मजेदार है. राखी सावंत के इस अवतार को देख निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) भी खूब हंसते हैं. वही देवोलीना कहती हैं कि घर को ऐसी ही मम्मी की जरूरत थी.
बहरहाल ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस 15 के घर को राखी के एंटरटेनमेंट की काफी जरुरत थी लेकिन ये भी देखा जा रहा है कि इस शो की वजह से राखी और उनके पति रितेश के बीच दरार भी आने लगी हैं. कहीं ऐसा ना हो कि घर में सबकी बैंड बजाते बजाते राखी की निजी लाइफ की बैंड बज जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)