Bigg Boss 15 में होने जा रही है Raqesh Bapat की वाइल्ड कार्ड एंट्री? शो के मेकर्स ने Shamita Shetty को सरप्राइज देने के लिए बनाया खास प्लान
Bigg Boss 15: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ट एंट्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शमिता शेट्टी को सरप्राइज देने का पूरा प्लान बना लिया है.
Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 में इस बार हफ्ते के बीच में ही डबल एविक्शन हो गया जो फैंस और कंटेस्टेंट दोनों के लिए ही काफी शॉकिंग था. विधि पांड्या (Vidhi Pandya) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) दोनों को ही कम वोट मिले थे जिसके कारण उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में भी कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस 15 में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस की तरफ से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. दरअसल शमिता शेट्टी एक बार फिर से अपने बिग बॉस ओटीटी कनेक्शन से मिलने वाली हैं जो अब उनका रियल लाइफ कनेक्शन भी बन चुके हैं.
ये और कोई नहीं बल्कि राकेश बापट (Raqesh Bapat) हैं. ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने शो में राकेश की एंट्री को लेकर हां कर दी है. ऐसे में जल्द ही बिग बॉस 15 के घर में उनकी एंट्री होगी. मालूम हो कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीट में हुई थी, ये शो कनेक्शन के कॉन्सेप्ट पर आधारित था. शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच शो के शुरू से लेकर अंत तक कनेक्शन बना रहा. शो में दोनों ने ये भी कंफर्म किया था कि एक दूसरे को पसंद करते हैं और उनकी दोस्ती बिग बॉस ओटीटी से बाहर जाने के बाद भी ऐसी रहेगी.
Tenderness and kindness are not signs of weakness and despair, but manifestations of strength and resolution. 💫🤗😇 @ShamitaShetty #Kudos 👏 @BiggBoss @ColorsTV #BB15Livefeed #bb15 #BeKind https://t.co/VtzpSGY3nj
— RAQESH BAPAT (@RaQesh19) October 13, 2021
हालांकि राकेश और शमिता ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है. लेकिन बिग बॉस ओटीटी से बाहर जाने के बाद इस कपल को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. राकेश ने बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी को अब तक बाहर से सपोर्ट किया है. जब शमिता ने अपने शूज माइशा को दिए थे उस दौरान सबसे पहले राकेश ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी. बिग बॉस 15 में अक्सर कंटेस्टेंट राकेश बापट के नाम से शमिता शेट्टी को छेड़ते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें..
Cruise Drugs Case: जमानत के लिए आर्यन खान ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख, आज हो सकती है सुनवाई