Bigg Boss 15: Rashami Desai के Ex पति Nandish Sandhu रयूमर्ड GF के हाथों में हाथ डाले आए नजर, क्या Ankita Shorey के साथ Live-In में रह रहे हैं एक्टर?
Bigg Boss 15: रश्मि देसाई तलाकशुदा है. वह अपने एक्स-हस्बैंड नंदीश संधू से काफी समय पहले अलग हो चुकी हैं. 2016 के बाद अब दोनों की राहें अलग है, लेकिन नंदिश को लेकिन बड़ी खबर सामने आई है
![Bigg Boss 15: Rashami Desai के Ex पति Nandish Sandhu रयूमर्ड GF के हाथों में हाथ डाले आए नजर, क्या Ankita Shorey के साथ Live-In में रह रहे हैं एक्टर? Bigg boss 15 rashami desai's ex husband nandish sandhu spotted with her girlfriend ankita shorey, are they in a live-In relationship? Bigg Boss 15: Rashami Desai के Ex पति Nandish Sandhu रयूमर्ड GF के हाथों में हाथ डाले आए नजर, क्या Ankita Shorey के साथ Live-In में रह रहे हैं एक्टर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/e757795a2fa001c64ed15a3f81e90884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: कलर्स टीवी पर (Colors TV) पर आने वाला बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) आज कल काफी मसालेदार हो रहा है. इसकी वजह है शो में 5 वाइल्ड कार्ड एंट्री. जिसमें टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Nandish Sandhi) भी मौजूद है. यहां उन्हें देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जैसा कि हम जानते है कि रश्मि तलाकशुदा है. वह अपने एक्स-हस्बैंड नंदीश संधू (Nandish Sandhu) से काफी समय पहले अलग हो चुकी हैं.
दोनों का तलाक शादी के 4 साल बाद साल 2016 में हुआ था, हालांकि दोनों का तलाक होने के बाद रश्मि और नंदीश एक दूसरे से साथ अच्छा रिश्ता रखते हैं. एक बाद इस बारे में रश्मि ने इंटरव्यू में भी बताया था.
#NandishSandhu gets captured with his rumoured girlfriend #AnkitaShorey last night
— filmygyantelly1 (@filmygyantelly1) December 5, 2021
.
. #filmygyantelly1 #lookoftheday pic.twitter.com/P9iu3Fbji5
इसी बीच नंदीश संधू को हाल ही में उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड अंकिता शौरी (Ankita Shorey) के हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. दरअसल नंदीश को उनकी कथित गर्लफ्रेंड अंकिता शौरी के साथ बीते शनिवार को रोमांटिक डिनर एन्जॉय करने के बाद देखा गया था. इस दौरान नंदीश को रिप्ड डेनिम के साथ हरे रंग की चेक शर्ट पहने देखा गया, वहीं अंकिता ब्लैक बॉटम्स और मैचिंग ब्लाउज में नजर आ रही थीं. आप देख सकते हैं इस दौरान उनके हाथ में एक ब्लैक स्टोल भी दिखाई दी.
साफ है कि नंदीश और अंकिता अपने रिलेशन को लेकर अब काफी कॉन्फिडेंट नजर आने लगे है. तभी तो दुनिया और मीडिया की फिक्र किए बिना दोनों खुलेआम हाथों में हाथ डाले पोज देते हुए नजर आए. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नंदीश की अंकिता के साथ बढ़ती नजदीकियां ही रश्मि देसाई से हुए तलाक का कारण बनी थीं. वहीं दूसरी तरफ रश्मि ने क्लियर किया था कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि वह किसके साथ हैं. उस समय रश्मि देसाई ने बताया था कि वह डोमेस्टिक वॉयलेंस की वजह अलग होना चाहती थी.
बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक नंदीश और अंकिता अब लिव इन में भी रहने लगे है. हालांकि इस पर कपल ने अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया हैं. रश्मि देसाई को बीते दिनों सलमान खान उनके पुराने एक्स को लेकर छेड़ते हुए भी नजर आए थे. दरअसल रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में नजर आई थी, उस वक्त वो अरहान खान के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन सलमान खान के कुछ पर्सनल खुलासे के बाद रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था. सलमान खान रश्मि को छेड़ते हुए कह रहे थे कि उन्होंने सुना है कि वो अब एक अच्छा इंसान बन चुका है, तभी रश्मि हंसते हुए कहती हैं कि वो जो भी है भगवान उसे ब्लेस करें, मैं उससे दूर ही रहना चाहती हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)