Bigg Boss 15: जब Simba Nagpal का छलका था दर्द, बताया था बचपन में पिता करते थे कैसा व्यवहार, गर्लफ्रेंड के मामले में भी कुछ ऐसी है हालत
Simba Nagpal Unkown Facts: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 से सिम्बा नागपाल बाहर हो चुके हैं. बिग बॉस के घर में रहते हुए सिम्बा ने कई लोगों से अच्छी दोस्ती कर ली थी. हालांकि वो दोस्त उनके काम नहीं आ पाए.
![Bigg Boss 15: जब Simba Nagpal का छलका था दर्द, बताया था बचपन में पिता करते थे कैसा व्यवहार, गर्लफ्रेंड के मामले में भी कुछ ऐसी है हालत Bigg Boss 15 Read Unknown Details About Bigg Boss 15 Contestant Simba Nagpal Personal Life Read All Details Here Bigg Boss 15: जब Simba Nagpal का छलका था दर्द, बताया था बचपन में पिता करते थे कैसा व्यवहार, गर्लफ्रेंड के मामले में भी कुछ ऐसी है हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/740aa70ad6b50cfccc1422702f27a820_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Contestent Simba Nagpal Unkown Facts: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कई कंटेस्टेंट शो से जल्द ही बाहर होने वाले हैं. पत्रकारों ने बुधवार के एपिसोड में बॉटम 6 कंटेस्टेंट तय किए थे. जिसमें से एक बाहर जा चुका है. वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट बन चुके हैं. घर से बेघर होने के लिए बाकी अन्य छह कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया था. इस हफ्ते बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट को ये फैसला लेने का अधिकार दिया था कि शो से इस बार कौन सा कंटेस्टेंट बाहर जाएगा. इसके बाद टॉप 5 ने अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बचाया. किसी ने भी सिम्बा नागपाल का साथ नहीं दिया. जिसके चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. प्रोफेशल लाइफ के अलावा अगर सिम्बा नागपाल के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वो भी आसान नहीं थी. अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे सिंबा कई बार कर भी चुके हैं.
एमटीवी स्पिल्ट्सविला 11 का सिम्बा रह चुके हैं हिस्सा
सिम्बा नागपाल ने साल 2018 में एमटीवी स्पि्ट्सविला 11 (Splitsvilla 11) में हिस्सा लिया था. इस शो के दौरान संयुक्ता हेगड़े और मोनल जागतानी के साथ एक्टर का नाम जोड़ा गया था. हालांकि सिम्बा ने बाद में इन दोनों को ही सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया था. एमटीवी रोडीज के ऑडिशन के दौरान सिम्बा नागपाल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो इंटोर्ट हैं. इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी दर्दनाक घटना बताई थी, जिसे सुनकर जज भी हैरान रह गए थे. सिम्बा ने बताया था कि उनके पिता उनकी मां से और उनसे बहुत गलत व्यवहार करते थे. सिम्बा के पिता उन्हें बचपन में डंडे से मारा करते थे. पिता के इस व्यवहार ने उन्हें काफी मजबूत बना दिया है. यही कारण था कि सिम्बा नागपाल नेशनल लेवल के बॉक्सर बन पाए.
कम उम्र में पिता को खो दिया
सिम्बा ने ऑडिशन के दौरान जज के पूछने पर ये भी बताया कि जब वो महज 12 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था. दरअसल, अपने पिता के साथ सिम्बा एक दिन खेल रहे थे और अपनी मां से फिर अगले दिन उन्होंने पूछा- पिता कहां हैं. उनकी मां ने उन्हें बताया कि वो न्यूयॉर्क चले गए. कुछ साल बात सिम्बा नागपाल को पता चला कि उनके पिता का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया. शक्ति शो से साल 2020 में सिम्बा ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया.
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड के मामले में हैं जीरो
इस ऑडिशन के दौरान जब जज ने उनसे गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले थीं उनकी गर्लफ्रेंड्स लेकिन अभी नहीं है. महज 22 साल के हैं सिम्बा. एक्टर ने कहा था कि ये शो वो अपनी मां के लिए कर रहे हैं. सिम्बा की ये बात सुनकर उनकी मां बहुत ही ज्यादा खुश हुई थीं.
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से ताबूत में लेटकर Simba Nagpal बाहर, Pratik Sehajpal हुए इमोशनल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)