टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस का पिछला सीजन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते काफी देर से शुरु होकर लंबा चला. शो की विनर रुबीना दिलाइक विनर रहीं. उन्हें सिंगर राहुल वैद्य ने कड़ी टक्कर दी थी. बिग बॉस 14 के बाद फैंस अब अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इस बार के कंटेस्टेंट्स के बारे में चर्चा कर रहे हैं.
बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए रिया चक्रवर्ती का नाम भी लिया जा रहा है. शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने मेरे डैड की मारूति, सोनाली कैबल और जलेबी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. रिया पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिनके इस रियलिटी शो में शामिल होने की खबरें हैं.
रिया का छोटे पर्दे पर डेब्यू
अगर खबरों को सही निकलती हैं, तो बिग बॉस 15 के जरिए ये रिया चक्रवर्ती का छोटे पर्दे पर डेब्यू होगा. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि का सामने आना बाकी है. इस खबर ने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. हालांकि खबरे ये भी है कि बिग बॉस 15 में कॉमन लोग भी हिस्सा ले सकेंगे. अगर ये सच है तो ऐसा तीसरी बार होगा. इससे पहले सीजन 10 और 12 में कॉमन लोगों एंट्री मिली थी.
दिशा वकानी भी ले सकती हैं हिस्सा
रिया चक्रवर्ती के अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा टीवी सीरियल ताराक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भी इस सीजन में नजर आ सकती हैं. वहीं 'भाबीजी घर में हैं' फेम शुभांगी आत्रे को भी 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन वह चाहते हुए भी इस शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
ये भी पढ़ें-
हर्षवर्धन कपूर का खुलासा- मेरी लव लाइफ को लेकर बेहद सीरीयस रहती हैं बहन सोनम और रिया