Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में दही खाने को लेकर मचा घमासान, Rashmi Desai के आने पर फूटे पटाखे
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में दही खाने को लेकर घर में घमासान मच गया. एक मामला सुलझा तो पूर्व कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के आने से घर में पटाखे फूटने लगे.
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में दिवाली(Diwali) से पहले ही जमकर पटाखे फूटे हैं. दही खाने से लेकर जब पूर्व कंटेस्टेंट घर में आए तो जमकर तमाशा हुआ. बिग बॉस में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है वैसे ही मजेदार होता जा रहा है. बिग बॉस के 1 नवंबर के एपिसोड में दही खाने को लेकर बहस छिड़ गई. घर में दो पक्ष बन गए जिसमें से एक चाहता था कि दही बने और सब घर वालों में बंटे. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि सभी में दही नहीं बांटी जाती है इसलिए नहीं बनाई जाएगी. झगड़ा काफी रोमांचक हो गया था. रोमांच को फिर आगे बढ़ाने के लिए बिग बॉस ने भी मिर्च-मसाले का तड़का मार दिया.
रश्मि देसाई के आने पर घर में फूटे पटाखे
बिग बॉस ने अनाउंस किया कि आज पूर्व कंटेस्टेंट घर में आएंगे. सबसे पहले रश्मि देसाई(Rashmi Desai) घर में आती हैं और सभी कंटेस्टेंट से मिलती है. जय भानुशाली, करण कुंद्र समेत विशाल को उनके खेलने का तरीका समझाती हैं. जिसपर जय भानुशाली कहते हैं कि उन्हें अगले एपिसोड से नया जय मिलेगा. रश्मि ने विशाल से भी बात की उन दोनों में थोड़ी-सी तल्खियां भी आ गईं. रश्मि देसाई ने उन्हें कहा कि आप तो बोलकर निकल जाते हो... इसी बीच विशाल और जय के बीच भी थोड़ी तू-तू मैं-मैं हो गई.
रश्मि देसाई के जाने के बाद घर में जमकर पटाखे बजने लगते हैं. विशाल, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश में जमकर बहसबाजी हो जाती है. दिवाली से पहले जमकर पटाखेब फूटने लगते हैं. जिसके बाद जय भानुशाली भी बहस का हिस्सा बन जाते हैं. करण कुंदरा वहां तब चुप खड़े रहते हैं. शमिता और तेजस्वी के बीच बहुत तू-तू मैं-मैं होती है. इसके बाद शमिता अपना गुस्सा करण कुंद्रा पर निकालने लगती है. शमिता इसके बाद कई घर वालों की क्लास लगाती है कि किस तरह से उसके पीछे बातें चल रही हैं.