Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क में Rakhi Sawant की मनमर्जी से भड़का घरवालों का गुस्सा, Shamita Shetty ने दिया जोरदार धक्का
Shamita Shetty Fight: बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले टास्क में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच जबरदस्त घमासान हो गया.
![Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क में Rakhi Sawant की मनमर्जी से भड़का घरवालों का गुस्सा, Shamita Shetty ने दिया जोरदार धक्का Bigg Boss 15, shamita shetty pushes rakhi sawant after big fight between ticket to finale task Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क में Rakhi Sawant की मनमर्जी से भड़का घरवालों का गुस्सा, Shamita Shetty ने दिया जोरदार धक्का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/15bc9aef38d327471dc3d858ff1faa3a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamita Shetty And Rakhi Sawant Fight: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है, जिसके लिए घरवालों ने अपनी पूरी जान लगा रखी है. सभी कंटेस्टेंट फिनाले में जाने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. जहां एक इस टास्क की वजह से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और निशांत (Nishant Bhatt) की दोस्ती में दरार आ गई तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) के बीच भी खासा तनाव पैदा हो गया, लेकिन घर में बवाल उस वक्त बढ़ गया जब राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मनमर्जियों पर शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के सब्र का बांध टूट गया और एक्ट्रेस ने उन्हें जोरदार धक्का दे डाला.
दरअसल राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले से ही फिनाले में पहुंच चुकी हैं, जिसके बाद दूसरे फाइनलिस्ट के लिए टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है. राखी सावंत इस टास्क का संचालन कर रही हैं. राखी ने शुरुआत से ही इस टास्क में देवोलीना (Devoleena) और प्रतीक के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. राखी इस टास्क के बाद देवोलीना को विनर घोषित कर देती हैं जिसके बाद तो शमिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
उन्होंने राखी पर चिल्लाते हुए कहा कि सारे लोग देख रहे हैं. इस पर राखी कहती हैं कि जो मैंने देखा वो कहा, इस पर शमिता ने कहा कि ये है राखी सावंत.. हम क्यों खेल रहे हैं, तेरे दिमाग के अंदर गंदगी है पहले उसे साफ कर.. बेवकूफी की भी हद होती हैं... क्या तू अंधी है..ऊपर मत चढ़, जिसके बाद शमिता दोनों हाथों से उन्हें धक्का देती हैं.
इससे पहले भी राखी की आधी-अधूरी बात की वजह से तेजस्वी और करण कुन्द्रा के बीच भी झगड़ा हो जाता है. तेजस्वी, करण पर ये कहकर चिल्लाती है कि "तू चाहता ही नहीं है कि मैं ये टास्क जीतूं." कुल मिलाकर बिग बॉस जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट और भी ज्यादा अग्रेसिव हो रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)