Simba Nagpal Opened Up On His Eviction: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) का हाल ही में इविक्शन हुआ है जिसके बाद से उनके सभी फैंस काफी शॉक्ड हैं. हफ्ते के बीच ही सिम्बा का पत्ता साफ हो गया है. शुरू से ही सिम्बा नागपाल पर ये आरोप लगता रहा है कि वो घर के किसी भी टास्क में वो दिल से हिस्सा नहीं लेते हैं और बहुत ही ज्यादा लेजी हैं. अब सिम्बा नागपाल ने इन सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और ये कहा है कि शो में काफी रियल रहे. सिम्बा ने कहा कि सिर्फ फुटेज पाने के लिए उन्होंने खुद को बदलना सही नहीं समझा और इस फैसले से वो बहुत ही ज्यादा खुश हैं.
सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस (Bigg Boss) में मैं काफी रियल रहा हूं. इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा है कि मैं कैसा दिख रहा हूं टीवी पर या नहीं दिख रहा हूं. मैं चिल रहता था और अपने दायरे में रहकर ही मैंने गेम खेला. ऐसे लोग भी उस शो में मौजूद थें, जो बिना बात के उछला करते थे लेकिन ऐसा मैंने नहीं किया कभी भी. मैं ये मानता था कि मुझे फैंस देखना चाहते हैं ना कि एक ऐसे इंसान को देखना चाहते हैं जो खुद को शो के लिए बदल डाले.
सिम्बा से जब पूछा गया कि ऐसा क्या हुआ जिसके कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ गया. सिम्बा ने कहा कि शो से बाहर आने के बाद मैंने नोटिस किया कि मेरी पॉजिटिविटी कभी भी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देती है. शो में मैं शांत रहा करता था, जो दिखाया नहीं जाता था. शो की लड़ाइयां और झगड़े काफी दिखाए गए. लोगों को सिर्फ लड़ाइयां देखना ही पसंद है. शायद इसलिए वही दिखाया जाता है. बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद सिम्बा ने मेकर्स को लेकर कुछ भी नहीं कहा हो लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया कि आखिर शो से बाहर क्यों हुए हैं.
ये भी पढ़ें..