Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बिग बॉस (Bigg Boss) भारतीय टेलीविजन पर सबसे चर्चित शो में से एक है. एक दशक से अधिक समय तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद शो के निर्माता सलमान खान (Salman Khan) के साथ अब इसका 15वां सीजन लाने के लिए तैयार हैं. दर्शक इसके बारे में और जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं कि शो में कौन-कौन शामिल होने वाला है. वहीं मेकर्स दिलचस्प प्रोमो के साथ दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं, इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में कौन एंट्री करने वाला है. इसी के बीच मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) के बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा बनने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो निधि जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही हैं वो शो का हिस्सा बन सकती हैं. निधि आने वाले समय में एक कंटेस्टेंट के रूप में लोकप्रिय रियलिटी शो में एंट्री कर सकती हैं. एक्ट्रेस निधि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अभिनय के साथ सबका ध्यान आकर्षित करने में सफल रही हैं. हालांकि उनके बिग बॉस 15 में भाग लेने की अटकलें तेज हैं, लेकिन इस खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना हालांकि निश्चित रूप से उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बिग बॉस 15 में निधि के अलावा, अर्जुन बिजलानी, रीम समीर, सिम्बा नागपाल, नेहा मर्दा, सनाया ईरानी, अमित टंडन, अनुषा दांडेकर, दिशा वकानी, टीना दत्ता, मोहसिन खान, माहिका शर्मा और मानव गोहिल जैसे सेलेब्स के भी भाग लेने की खबर है. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक शो के कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट की घोषणा नहीं की है.