Bigg Boss 15: दम घुटने का बहाना बनाकर बुरी तरह फंसी बिग बॉस कंटेस्टेंट Tejasswi Prakash, सोशल मीडिया यूजर्स सुना रहे खरी-खोटी
Salman Khan Show Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. अब एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर इसके कारण काफी ट्रोल होना पड़ रहा है.
Tejasswi Prakash Trolled On Social Media After Choking Incident In Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. वहीं बिग बॉस कंटेस्टेंट की मुश्किलें बढ़ाने के लिए उनसे तरह-तरह के टास्क भी करवाते हैं. बिग बॉस के घर में हाल ही में एक टास्क हुआ था जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस टास्क के दौरान तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का दम घुटने वाला हादसा हो गया जिसने सबको चौंका कर रख दिया. तेजस्वी की हालत देख घर में हडकंप सा मच गया था. एक तरफ जहां तेजस्वी प्रकाश की ऐसी हालत देख उनके फैंस को चिंता होने लगी. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए झूठा ड्रामा बताया गया.
वायरल हुआ तेजस्वी का वीडियो
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के घर में जो टास्क हुआ था उसमें कंटेस्टेंट एक-दूसरे को सूट सीट से हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच घरवाले टैलकम पाउडर उड़ाते हुए फाइट करते हुए दिखाई दिए. उसी दौरान तेजस्वी प्रकाश के मुंह के अंदर बहुत ज्यादा पाउडर चला गया था जिससे उनका दम घुटने लगा. इस वजह से वो बुरी तरह खांसने लगीं. मेकर्स से एक्ट्रेस ने मेडिकल रूम जाने की रिक्वेस्ट की. उसी दौरान करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने उन्हें गोद में उठा लिया.
Really Shame on you #TejasswiPrakash , What you did today with #UmarRiaz , Intention were clear.
— Ruchi (@Soundwavestorm) October 26, 2021
Then Saying mujhe samjh nhi aa rha kya bol rhe ho ,👎👎#UmarRiaz even Stepped out #BB15
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तेजस्वी प्रकाश ने इस टास्क के हो जाने के बाद खुद इस बात को कबूल किया है कि ये सब फेक था. वहीं, सोशल मीडिया पर तेजस्वी के इस तरह से दम घुटने की एक्टिंग करने से लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल भी फनी नहीं था तेजस्वी का ये फेक ड्रामा. वहीं लोगों ने उमर रियाज की खूब तारीफ की.
it’s not funny to joke about choking like wtf ? now next time if she is genuinely choking, everyone will have second thoughts. that’s a serious matter, & her trying to make umar feel guilty makes her such a terrible person. umar is so kind & caring ❤️#bb15 #UmarRiaz
— d ♡ (@enchantingishq) October 26, 2021
बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और एक्टर करण कुंद्रा की नजदीकियां दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इनके पर्सनल मोमेंट की कई वीडियोज भी वायरल हो रही हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इनकी लव स्टोरी को भी फेक करार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें..