Bigg Boss 15: Shivin Narang ने Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात
Shivin Narang Opened Up: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में शिविन नारंग की एंट्री को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं. अब एक्टर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.
![Bigg Boss 15: Shivin Narang ने Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात Bigg Boss 15 Tv Actor Shivin Narang Opened Up On Entering Salman Khan Show Bigg Boss 15 As A Wild Card Read Here Bigg Boss 15: Shivin Narang ने Bigg Boss 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/0f309ad72362a33ca56ac0fefb1614f0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shivin Narang Opened Up On Entering Salman Khan Show Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जल्द ही कुछ कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है. ऐसे में टीवी के कई और सेलेब्स का नाम इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश के खास दोस्त शिविन नारंग (Shivin Narang) का नाम भी सामने आया है. ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि अगर शिविन की बिग बॉस 15 में एंट्री होती तो कहीं ना कहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की इक्वेशन में काफी बदलाव देखने को मिलता. हालांकि अब फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिविन नारंग ने खुद ही बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया है कि वो बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री नहीं करने वाले.
अपने पोस्ट में शिविन (Shivin Narang Post) ने लिखा है कि बिग बॉस 15 में जाने की खबर मुझे मालूम चली है. दर्शकों से लेकर सभी से मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मैं इस शो में नजर नहीं आने वाला. शो के सभी कंटेस्टेंट को मेरी तरफ से शुभकामनाएं. शिविन ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर किया फैंस ने निराशा जाहिर करनी शुरू कर दी. कई सालों से लगातार ऐसी खबर आती रही है कि शिविन बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं. पिछले साल भी ये खबरें थीं कि शिविन नारंग इस शो में दिखाई देंगे.
हालांकि बाद में ये खबर महज अफवाह साबित हई. अभी तक के अपने करियर में शिविन ने कई बड़े शोज में काम किया है. अगर बिग बॉस के घर में शिविन की एंट्री होती तो दर्शकों को तेजस्वी प्रकाश संग उनकी शानदार बॉन्डिंग जरूर देखने को मिलती. शिविन और तेजस्वी एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काी पसंद किया था. शिविन ही नहीं बल्कि उनके अलावा और भी कई सेलेब्स के नाम वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सामने आए थे. इसमें एक बड़ा नाम भी शामिल था वो था अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) का. मालूम हो करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की एक्स गर्लफ्रेंड हैं अनुषा दांडेकर.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)