Bigg Boss 15 Upcoming Episode: बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा (Karan Kundra) और उमर रियाज (Umar Riaz) में झड़प होती दिखाई देगी. वीआईपी मेंबर्स में ही फूट पड़ जाएगी. जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को लेकर उमर रियाज और करण कुंद्रा में टकराव होगा. बिग बॉस के गेम में अबतक दोस्त बनकर रहने वाले करण और उमर रियाज के रिश्ते में दरार पड़ जाएगी. इतना ही नहीं गुस्से में करण कुंद्रा टेबल तक को लात मारकर गिरा देंगे. बिग बॉस के आने वाले हफ्ते में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है. कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें वीआईपी मेंबर्स में आपस में टूट पड़ती दिख रही है. 


बिग बॉस एक टास्क देते हैं जिसमें सीजन के पहले सदस्य को सजा मिलनी होती है. किस सदस्य को सजा मिलेगी इसका फैसला वीआईपी मेंबर्स को करना है. वीआईपी मेंबर्स प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली का नाम तय करते हैं. इसके बाद जय और प्रतीक में से किसे जेल भेजा जाएगा इसपर वीआईपी मेंबर्स आपस में ही भिड़ जाते हैं. 






बिग बॉस 15 का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी और नेहा भसिन आपस में झगड़ती हुई दिख रही हैं. बिग बॉस हफ्ते का राशन कलेक्ट करने के लिए घर वालों को दो मिनट का समय देते हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि सिर्फ सिम्बा और राजीव ही राशन ले रहे हैं. मतलब दो मिनट में सिर्फ दो ही लोग राशन ले सकते हैं. राशन के लिए तेजस्वी कहती हैं कि दूध ज्यादा ले लेना. जिसपर नेहा नाराज हो जाती हैं. दो मिनट में सामान लेने पर घरवालों का काफी राशन रह जाता है. जिसके बाद नेहा नाराज होकर तेजस्वी पर चढ़ जाती हैं. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी जवाब दे ही रही होती हैं कि नेहा उन्हें ब्रेनलेस कह देती हैं. 


ये भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha का खुलासा, 'छोरी' के शूट से पहले प्रेगनेंट महिला के किरदार में ढलने के लिए किया था ये काम, जानकर हो जाएंगे आप हैरान 


Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: नए घर के इंटीरियर डेकोरेशन पर निगरानी रख रहे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक्ट्रेस ने शुरू की वेडिंग आउटफिट्स की ट्रायल