Bigg Boss 15 Latest Updates: बिग बॉस 15 का पिछला हफ्ता कुछ ज्यादा ही धमाकेदार बीता था. बिग बॉस के घर में जमकर ड्रामा देखने को मिला. पॉपुलर सिंगर अफसाना खान का इमोशन ब्रेकडाउन हुआ. जिसके बाद गुस्से में अफसाना खान ने अपने को चोट पहुंचाने तक की कोशिश कर ली थी. अफसाना खान के इस रवैए के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफसाना खान एक बार फिर से शो का हिस्सा बन सकती हैं. अफसाना खान वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो का हिस्सा बन सकती हैं. अफसाना खान को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी मेकर्स से बात चल रही है. 


बिग बॉस में पिछले हफ्ते दर्शकों ने देखा कि अफसाना खान वीआईपी टास्क हार जाते हैं. जिसके बाद उन्हें कंफेशन रूम बुलाया जाता है और वहां से बिग बॉस का घर छोड़ने के लिए कह दिया जाता है. अफसाना खान घर छोड़ने के लिए मना करती हैं. अफसाना खान कहती हैं कि शमिता शेट्टी औऱ राजीव दातिया के एक्शन्स के कारण वह घर नहीं छोड़ेंगी. अफसाना कहती हैं कि वह उन्हें भी अपने साथ लेकर जाएंगी. अफसाना की इसके बाद उनके मंगेतर से बात कराई जाती है. अपने मंगेतर से बात करने के बाद अफसाना शो छोड़ने के लिए मान जाती हैं और घर से बाहर आ जाती हैं.  






अफसाना के घर से बाहर आने के बाद दर्शकों ने उनकी वापसी की डिमांड की थी. इसके अफसाना खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अफसाना खान शायद बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एक बार फिर से एंट्री ले सकती हैं. अफसाना खान मुंबई लौट आई हैं लेकिन उनके शो में वापिस होने को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. 


अफसाना खान का शो में एक बार फिर से आना बिग बॉस में जमकर मसालेदार और धमाकेदार तड़का लगा सकता है. शमिता शेट्टी जो फिलहाल शो से दूर हैं अफसाना खान की वापसी पर कैसा रिएक्शन देते हैं यह देखने लायक होगा. अफसाना खान का शो में वापिस आना राजीव दातिया, करण कुंद्रा और उमर रियाज के लिए नया धमाका जरूर लाएगा. 


ये भी पढ़ें: Neeru Bajwa ने शेयर की सबसे क्यूट वीडियो, जुड़वां बेटियां आलिया और अकीरा कर रही हैं 'जीन' के गाने पर डांस 


Rani Mukherjee से लेकर Saif Ali Khan तक बॉलीवुड के ये सितारे जिन्हें सोशल मीडिया पर आना नहीं गवारा