Bigg Boss 15: बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स की बढ़ाई मुसीबतें, Pratik Sehajpal-Karan Kundra और Tejasswi Prakash में हुई लड़ाई
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस 15 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें करण कुंद्रा(Karan Kundra), प्रतीक सहजपाल(Pratik Sehajpal) और तेजस्वी(Tejasswi Prakash) की गंदी लड़ाई होती दिख रही है.
![Bigg Boss 15: बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स की बढ़ाई मुसीबतें, Pratik Sehajpal-Karan Kundra और Tejasswi Prakash में हुई लड़ाई Bigg Boss 15 VIP members problems increased Pratik Sehajpal and karan kundra fights tejasswi prakash jay bhanushali conflict Bigg Boss 15: बिग बॉस ने वीआईपी मेंबर्स की बढ़ाई मुसीबतें, Pratik Sehajpal-Karan Kundra और Tejasswi Prakash में हुई लड़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/52a7c8051bb8de675b2ff09d53dcad2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 New Promo: बिग बॉस 15 का लेटेस्ट प्रोमो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि एक टास्क के दौरान करण कुंद्रा(Karan Kundra) और प्रतीक सहजपाल(Pratik Sehajpal) में जमकर झगड़ा हो रहा है. जय भानुशाली(Jay Bhanushali) के बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं जिसपर से वह कहते हैं अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. टास्क में वीआईपी और नॉन वीआईपी सभी टास्क जीतने के लिए भागम-भाग कर रहे हैं. जय भानुशाली बड़ी कुर्सी पर बैठे कह रहे हैं नहीं-नहीं करण. जिसके बाद प्रतीक भानुशाली आकर उनके टब में से कॉटन उठाकर बाहर फेंक देते हैं और कहते हैं कि चीटिंग अलाउड नहीं है.
बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण कुंद्रा इसके बाद एक पूरा टब रूई से भरा गुस्से में फेंक देते हैं. जिसमें जय भानुशाली, उमर रियाज और प्रतीक उन्हें रोकते हैं. इसके बाद प्रतीक और करण कुंद्रा में जमकर झगड़ा होता है. टास्क में इसके बाद तेजस्वी भी बोलती दिख रही हैं जिसके बाद प्रतीक उनसे भी भिड़ जाते हैं. वहीं विशाल अपना अलग ही माइंड गेम्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वह चाह रहे हैं कि करण कुंद्रा और तेजस्वी में से किसी एक को वीआईपी मेंबर से हटा दिया जाए और उसकी जगह कोई और शामिल हो जाए.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी में गंदी लड़ाई देखने को मिलती है. झड़प इतनी बढ़ जाती है कि प्रतीक और करण में हाथापाई जैसी नौबत आ जाती है. तेजस्वी और उमर करण को रोकते हैं. हाल में बिग बॉस ने जो टास्क दिया था उसके बाद से वीआईपी मेंबर्स आपस में भिड़ना शुरू हो गए थे. विशाल और उमर रियाज ने निशांत के साथ तीखी बहस की थी. नॉन वीआईपी मेंबर्स में से किसी को जेल भेजने को लेकर तेजस्वी और उमर रियाज में जमकर बहस देखने को मिली थी. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलेगा. बिग बॉस वीआईपी मेंबर्स की मुश्किलें बढ़ाएंगे जिसके बाद दोस्ती और जोड़ियों में दरार आती दिखाई देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)