Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 रियलिटी शो में विशाल कोटियन ने शमिता और राकेश को लेकर मजाक किया है. बिग बॉस का एक अनसीन कट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विशाल यह कहते हुए दिख रहे हैं कि राकेश ने शिल्पा शेट्टी की बहन को पटा लिया है. शमिता शेट्टी और राकेश बापट बिग बॉस ओटीटी के दौरान मिले थे और वहीं दोनों को प्यार हो गया था. शो के खत्म होने के बाद दोनों ने दोनों ने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर एक्सेप्ट भी किया था. शमिता शेट्टी और राकेश बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए थे. जिस दौरान शमिता और राकेश की शो में बढ़ती नजदीकियां भी दिखी थीं. 


बिग बॉस 15 के शुरुआती समय से विशाल कोटियन शमिता शेट्टी के भाई बन गए थे. राकेश जब शो में आए तब उन्होनें शमिता को समझाया भी कि विशाल उनके खिलाफ प्लानिंग करता है. जिसको लेकर शमिता ने विशाल को वार्निंग भी दी थी. इसके बाद दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझा भी लिया था. विशाल कोटियन बहुत ही दिमाग से गेम को खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं वो एक भी मौका नहीं छोड़ते शमिता को धोखा देने का.






बिग बॉस 15 के एक अनसीन क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे विशाल अपनी बातों से राकेश का मजाक बना रहे हैं.  बिग बॉस 15 के अनसीन क्लिप में देखा जा सकता है कि विशाल कह रहे हैं कि 'बहुत बड़ा हाथ मारा है अपने भाई ने. सीधा वो शिल्पा शेट्टी जो है ना, उसकी बहन को पटा लिया है. अब क्या है कि उसके दम पे यह शो से वो शो, वो शो से यह शो करता रहता है, उसका चलता रहेगा.'  


विशाल कोटियन के इस वीडियो के वायरल होने के बाद राकेश की पूर्व पत्नी रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए विशाल पर सीधा निशाना भी साधा है. 


ये भी पढ़ें: न था किचन, न ही था बॉथरुम...इतने छोटे घर में रहते थे Vicky Kaushal, Into The Wild में Bear Grylls के साथ शेयर की अपनी जर्नी 


Malaika Arora Video: Malaika Arora ने Terence Lewis संग India's Best Dancer 2 के स्टेज पर डांस कर लगाई आग, देखें Video