Bigg Boss 15: Salman Khan और Bharti Singh ने मिलकर बनाया लूटने का प्लान, बिग बॉस के मंच पर जमा एंटरटेनमेंट का रंग
Bigg Boss Latest Update: बिग बॉस का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारती सिंह (Bharti Singh) और सलमान खान (Salman Khan) खूब जमकर मस्ती कर रहे हैं.
Bigg Boss 15 New Promo: बिग बॉस 15 का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. बिग बॉस के नए प्रोमो में लॉफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति हर्ष लिंबिचिया (Haarsh Limbichiya) के साथ बीबी के मंच पर दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में भारती सिंह जमकर सलमान खान के साथ मस्ती करती हुई दिख रही हैं.
प्रोमो की शुरुआत में भारती सिंह भागते हुए आती हैं और सलमान खान (Salman Khan) को पीछे से आकर पकड़ लेती हैं. बिग बॉस के नए एपिसोड में भारती की कॉमेडी का तड़का बीबी के मंच पर लगेगा.
भारती सिंह प्रोमो में सलमान खान के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं. सलमान खान को हंसाने के लिए भारती उन्हें गुदगुदी भी कर देती हैं. भारती की मस्ती शो में लॉफ्टर का जमकर तड़का लगाती हैं. भारती सिंह इसके बाद अपना लूट का प्लान सलमान खान को बताती हैं. सलमान और भारती मिलकर चैनल को लूटने का प्लान बनाते हैं और कहते हैं कि इसके बाद चैनल का नाम भाई यानी सलमान खान के नाम पर कर देंगे.
View this post on Instagram
बिग बॉस का एक और प्रोमो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबिचिया के साथ बीबी के घर में जाती हैं. भारती सभी कंटेस्टेंट से सवाल करती हैं कि उन्हें कौन-सा सदस्य लगता है जो इस घर में रहने के लायक नहीं है. जिसमें प्रतीक सहजपाल एक बार फिर से करण कुंद्रा से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रतीक कहते हैं कि करण का बहुत हो गया है. जिसके बाद करण नाराज हो जाते हैं. नौबत हाथापाई की आ जाती है. बिग बॉस के सभी घरवाले करण और प्रतीक को रोकते हुए दिख रहे हैं. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर धमाल, बवाल और मस्ती मजाक का कॉम्बों दर्शकों को देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: