Bigg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड का वार एपिसोड में लगाई Pratik Sehajpal की क्लास, बोले- 'तुम भीख मांगते...'
Bigg Boss 15 Latest Episode: बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) की जमकर क्लास लगाई.
![Bigg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड का वार एपिसोड में लगाई Pratik Sehajpal की क्लास, बोले- 'तुम भीख मांगते...' Bigg Boss 15 Weekend ka vaar episode Salman khan burts over pratik sehajpaal says him bully Bigg Boss 15: Salman Khan ने वीकेंड का वार एपिसोड में लगाई Pratik Sehajpal की क्लास, बोले- 'तुम भीख मांगते...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/b4cb36167f0e464b5b033a64f29a4a9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलेगा. शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस के घर के सभी सदस्यों की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में प्रतीक सहजपाल की भी जमकर क्लास लगाई है. बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में सलमान खान भड़के अंदाज में प्रतीक सहजपाल से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान ने प्रतीक को 'बुली' बताया है. सलमान खान ने कहा कि जैसा मजाक वो दूसरों का बनाते हैं उनका बनाया जाए तो वो दो सेकेंड में रो दें.
बिग बॉस 15 के वीडियो प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कह रहे हैं 'प्रतीक यह कोई कॉमेडी है क्या किसी का मजाक उड़ाना'. सलमान इसके बाद प्रतीक से पूछ रहे हैं कि 'मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता, इस लाइन का क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोल रहे थे'. प्रतीक सहजपाल इसके बाद अपनी सफाई देते हुए कहते हैं कि 'उनका ऐसा कोई मतलब नहीं था'. सलमान खान इसके बाद भड़के अंदाज में कहते हैं कि 'राजीव ने तुमसे कहा डू नोट क्रॉस द लाइन, इसका मतलब था यू आर क्रॉसिंग द लाइन.'
View this post on Instagram
सलमान प्रतीक को 'बुली' बताते हैं और कहते हैं 'तुम लाइन नहीं जानते हो. तुम्हें किसने हक दिया है लोगों पर कमेंट मारने का, तुम पर जोक्स बनाऊं तो दो सेकेंड के अंदर रो दोगे. तुम्हारे साथ ना मैं ही होना चाहिए था, मैं तुम्हारा हाल क्या करता, तुम सोच लो. तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो.'
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सभी घर वालों की जमकर क्लास लगाई है. सलमान खान ने उमर रियाज को उनके गुस्से को लेकर कई बातें कहीं. सलमान खान ने उमर रियाज से कहा कि क्या वो उनका अग्रेशन देखना चाहेंगे. इतना ही नहीं सलमान ने जय को भी कहा कि उनकी शो में कोई खुद का स्टैंड नहीं है. उनके यहां नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:
Katrina Kaif और Vicky Kaushal की शादी में शामिल होंगे ये सेलेब्स, गेस्ट लिस्ट में हुआ नाम का खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)