Bigg Boss 15: Siddhant Chaturvedi और Sharvari Wagh के सामने Umar Riaz और Pratik Sehajpal में झड़प, Neha-Tejasswi में जमकर बहस
Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला. उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ.
![Bigg Boss 15: Siddhant Chaturvedi और Sharvari Wagh के सामने Umar Riaz और Pratik Sehajpal में झड़प, Neha-Tejasswi में जमकर बहस Bigg Boss 15 Weekend ka Vaar Latest Episode Umar Riaz and Pratik Sehajpal fight Neha Bhasin Tejasswi Prakash argument Siddhant chaturvedi sharvari wagh rani mukerji as guest in salman show Bigg Boss 15: Siddhant Chaturvedi और Sharvari Wagh के सामने Umar Riaz और Pratik Sehajpal में झड़प, Neha-Tejasswi में जमकर बहस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/d52d473b8bb4f6611176110a8de5393d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ आए थे. सिद्धांत और शरवारी बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में गेस्ट बनकर घर के अंदर भी गए थे. इस दौरान शरवारी और सिद्धांत ने घर के सदस्यों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें दूसरों की कमी बताते हुए उन पर मिट्टी का पानी डालना था. टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज बुरी तरह से झगड़ पड़े. दोनों गुस्से में एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे. नौबत हाथापाई की आ गई थी. घर के बाकी सदस्यों ने बीच में उतरकर दोनों को कंट्रोल किया. करण कुंद्रा ने उमर रियाज को काफी देर तक पकड़े रखा. प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज ने एक दूसरे पर टास्क के अलावा मिट्टी का पानी डाला.
बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिला. तेजस्वी प्रकाश और नेहा भसीन के बीच में भी जमकर बहसबाजी हुई. सिद्धांत और शरवारी वाघ के सामने भी दोनों में काफी बातों के तीर चले. इतना ही नहीं दोनों एक्टर के जाने के बाद भी उमर रियाज और प्रतीक वाले झगड़े को लेकर काफी बहस हुई. नेहा ने तेजस्वी और करण पर फेवरिज्म का आरोप भी लगाया.
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के मेहमान बनकर रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ आए थे. सलमान खान ने रानी मुखर्जी के साथ काफी मस्ती की. दोनों की दोस्ती का रंग मस्ती के रूप में बिग बॉस के शो में दिखाई दे रहा था. एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जब बिग बॉस के स्टेज पर पहुंचते हैं तो वह सलमान खान को देखकर इमोशनल हो जाते हैं. सलमान खान उन्हें गले भी लगा लेते हैं. बंटी और बबली 2 की स्टारकास्ट बिग बॉस में काफी मस्ती और धमाल मचाती है. वहीं घर के अंदर सदस्य जैसे-जैसे फाइनल की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे ही नए रूप दिखा रहे हैं.
बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है क्योंकि इस हफ्ते राकेश बापट और अफसाना खान शो से बाहर हो गए हैं. अफसाना खान को बिग बॉस ने वायलंस के आरोप में घर से बाहर कर दिया था. वहीं राकेश खराब तबीयत के कारण शो से अपनी इच्छा से बाहर हो गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)