Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 15 के स्पेशल एपिसोड वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की भी जमकर क्लास लगाई है. बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो क्लर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि जय भानुशाली का खुद का कोई स्टैंड नहीं है. उनके शो में ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड के नए प्रोमो में सलमान खान जय भानुशाली से खफा दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान प्रोमो में कहते दिख रहे हैं कि जय सिर्फ एक आवाज हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसमें बीच में जय बोलते हैं कि क्या वो इसपर कुछ कह सकते हैं. तो सलमान खान उनपर भड़कते हुए कहते हैं कि मत कहिए, जहां पर आपको कहना है, वहां पर तो आप कह नहीं रहे हो. सलमान खान इसी के साथ जय को कहते हैं कि आपके ना होने से फर्क नहीं पड़ता.
वीकेंड का वार एपिसोड में सिर्फ जय भानुशाली नहीं बल्कि उमर रियाज और प्रतीक पर भी सलमान खान खूब भड़कते हुए नजर आएंगे. सलमान खान ने उमर और प्रतीक के झगड़े को लेकर भी कई बातें कही हैं. उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल को धक्का देने पर कहा कि क्या वह उनका एग्रेशन देखना चाहते हैं. प्रतीक सहजपाल पर सलमान खान दूसरों पर जोक बनाने को लेकर भड़कते हुए दिखाई देंगे.