Bigg Boss Latest Update: 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की क्लास लगाते दिखाई देंगे. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) से लड़ाई के मामले पर सलमान, करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगाएंगे.


बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर बवाल देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में आकर सलमान सभी घरवालों को एक बार फिर सही एंटरटेनमेंट और गेम का पाठ पढ़ाते हुए दिखाई देंगे. 


बिग बॉस 15 का नया प्रोमो कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान प्रतीक सहजपाल से झगड़े को लेकर करण कुंद्रा की क्लास लगा रहे हैं. सलमान वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि करण जब आपके पास शब्द नहीं होते हैं तो आप हाथ-पैर चलाने पर उतर आते हो, आपको कई बार वार्न किया जा रहा है. सलमान साथ ही कहते हैं मैं बिग बॉस के घर के अंदर आता हूं आप मुझे पटककर दिखाओ. करण कुंद्रा अपनी सफाई में कहते हैं कि उनका हार्म पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. जिसपर सलमान नाराज होते हुए कहते हैं कि ऑल दिस बुलशिट (यह सब बेकार की बात है).  






बिग बॉस 15 का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान शमिता शेट्टी पर नाराज होते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शमिता शेट्टी कहती दिख रही हैं कि अभिजीत ने उन्हें पैर की जुत्ती कहा है. सलमान खान नाराज होते हुए कहते हैं कि उसके बुलाने से आप हो जाती हो क्या. सलमान खान नाराज होते हुए प्रोमो वीडियो में 'लानत है' कहते दिख रहे हैं. बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर धमाल के साथ बवाल दर्शकों को देखने को मिलने वाला है. 


ये भी पढ़ें:


Nora Fatehi Latest Dance Video: Naach Meri Rani और Ek Toh Kam Zindgani गानों पर जमकर थिरकीं Nora Fatehi, स्टेज पर लगा दी आग 


Indian Game Show Episode 6: Vishal Aditya Singh और Vaun Sood को धूल चटा Punit Pathak बने Bharti Singh के शो के हीरो, जीते इतने डॉलर