Bigg Boss 15 Weekend Ka War: घुटनों पर बैठे Ieshaan Sehgal, Miesha Iyer को कर दिया प्रपोज़, बोले Salman Khan – तुम टेंशन में क्यों हो?
पहले हफ्ते में ही ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) के बीच नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब तीसरे हफ्ते में ईशान ने इसे सच्चा प्यार मानते हुए मायशा से दिल की बात कह दी.
![Bigg Boss 15 Weekend Ka War: घुटनों पर बैठे Ieshaan Sehgal, Miesha Iyer को कर दिया प्रपोज़, बोले Salman Khan – तुम टेंशन में क्यों हो? Bigg Boss 15 Weekend Ka War Ieshaan Sehgal proposed to Miesha Iyer, Salman Khan asked miesha why are you in tension? Bigg Boss 15 Weekend Ka War: घुटनों पर बैठे Ieshaan Sehgal, Miesha Iyer को कर दिया प्रपोज़, बोले Salman Khan – तुम टेंशन में क्यों हो?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/34566fb233b32b1d9f77856c3fe4d477_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ieshaan Sehgal Propose Miesha Iyer: बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब यहां दो दिल मिले और प्यार के माहौल से बिग बॉस की फिजा ही बदल गई. अब बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. पहले हफ्ते में ही ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) और मायशा अय्यर (Miesha Iyer) के बीच नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और अब तीसरे हफ्ते में ईशान ने इसे सच्चा प्यार मानते हुए मायशा से दिल की बात भी कह दी. ईशान ने घुटनों पर बैठकर मायशा को प्रपोज किया तो मायशा ने कहा – आई लव यू 2
बिग बॉस में बनी फिर नई जोड़ी
बिग बॉस के घर में पहले भी कई जोड़ियां बनी है. और इस सीजन की पहली जोड़ी है ईशान सहगल और मायशा अय्यर. दोनों का प्यार खूब सुर्खियों में हैं. वहीं बीते हफ्ते दोनों एक दूसरे के काफी करीब भी आए थे. जिसके बाद शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने दोनों को समझाया था और नेशनल टेलीविजन पर एक सीमा में रहने की नसीहत भी दी थी. जिसे दोनों ने काफी अच्छे से समझा था. वहीं रविवार को ईशा न सहगल खुद की फीलिंग्स पर काबू नहीं पा सके और उन्होंने मायशा को सरप्राइज दे डाला. उन्होंने सभी के सामने मायशा को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया. वहीं मायशा ने भी देरी नहीं की और उन्होंने ईशान को आई लव यू 2 कह डाला.
सलमान ने पूछा मायशा से सवाल
ये सब बिग बॉस वीकेंड का वार में सलमान खान की गैरमौजूदगी में हुआ था. लिहाजा जब बाद में सलमान सभी कंटेस्टेंट से मुखातिब हुए तो उन्होंने मायशा से पूछा कि वो इतनी टेंशन में क्यों हैं. इस पर मायशा ने बताया कि वो नहीं चाहतीं कि आज ईशान शो से बाहर हो जाए. वो चाहती हैं कि वो सुरक्षित रहें और घर में उनके साथ रहें. हालांकि इतिहास गवाह है कि बिग बॉस के घर में जोड़ियां जितनी तेजी से बनती हैं उतनी ही तेजी से टूट भी जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः
चेहरे को टोपी से छिपाए Deepika Padukone के साथ कौन है ये शख्स, क्या आप पहचान पाए?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)