Sambhavana Seth in Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 की टीआरपी को लेकर मेकर्स नए बदलाव करने जा रहे हैं. बिग बॉस 15 में आने वाले दिनों में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिल सकता है. टीवी टीआरपी रेटिंग्स में बने रहने के लिए कई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो सकती हैं. संभावना सेठ (Sambhavana Seth) को लेकर भी चर्चा है कि वो भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस में शामिल हो सकती हैं. संभावना सेठ के साथ-साथ पारस छाबरा और पवित्र पुनिया भी चैलेंजर के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने शो में एंट्री लेने को लेकर जवाब दिया है.
संभावना सेठ के साथ पारस और पवित्र के भी चैलेंजर के रूप में शामिल होने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना ने बिग बॉस में एंट्री लेने पर कहा कि यह सब अफवाहे झूठ हैं. संभावना ने इसी के साथ कहा है कि वह इस हफ्ते बिग बॉस में एंट्री नहीं ले रही हैं. यह सिर्फ अफवाहें हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब संभावना से सवाल किया गया कि उन्हें शो के मेकर्स ने अप्रोच किया था तो इसपर संभावना ने कहा कि यह डिटेल्स शेयर करना ठीक नहीं होगा.
संभावना सेठ के अलावा बिग बॉस के मेकर्स की लिस्ट में राखी सावंट भी शामिल हैं. राखी सांवत शो में स्पाइस ला सकती हैं. फिलहाल राखी के बिग बॉस में आने को लेकर किसी भी तरह की चर्चा सामने नहीं आई है. संभावना, पारस, और पवित्र पुनिया के अलावा, विधी पांडेया, मूस जत्नाना और डोनल बिष्ट के भी बिग बॉस में शामिल होने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनल, विधीं, मूस को बिग बॉस के घर में भेजने से पहले क्वारंटीन करके रखा गया है.वहीं शमिता शेट्टी भी जल्द शो में एंट्री ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें: SRK-Gauri से Deepika Padukone-Ranveer Singh तक, ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर कपल्स