Bigg Boss Wild Card Entry Contestants Name: बिग बॉस 15 अपने एपिसोड को लेकर हर दिन सुर्खियों में छाया रहता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा सामने आ रही है कि कुछ कंटेस्टेंट सलमान खान के बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करते दिखाई देंगे. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालों के नाम की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी स्टार और शमिता शेट्टी का कनेक्शन राकेश बापट, रोडीज और स्प्लिट्सविला एक्स कंटेस्टेंट आरुषि दत्ता और वीजे अनुषा दांडेकर वो प्रतिभागी हो सकते हैं. आपको बता दें, अनुषा दांडेकर करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि इसके बारे में अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.






मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस सीजन 15 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि राकेश बापट और आरुषि दत्ता ने अभी तक इन रिपोर्टों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं अनुषा ने कल रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अफवाहों का खंडन करते हुए लिखा, ‘ये मेरी जिंदगी है, मेरी खुशहाली की जगह है. भगवान के प्यार के लिए कृपया मेरे बारे में इस अफवाहों को रोके. मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं.’






उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी की खुद मालिक हूं. इसे साबित करने के लिए मुझे किसी घर में रहने की जरूरत नहीं है. आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जीने दिया और खुशियां बांटी.’ बिग बॉस 15 का ये सीजन शुरू होते ही एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट्स एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. 


इन बातों से Salman Khan ने प्रूव किया कि वो Bigg Boss सीजन 15 के हैं बेस्ट एंकर


Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में करीब आ रहे हैं Karan Kundrra और Tejaswi Prakash, कोने में बैठकर बताया हाल-ए-दिल