Bigg Boss 16: कश्मीरा शाह ने अर्चना गौतम की आवाज़ का उड़ाया मजाक, खुद ही हो गईं जमकर ट्रोल
Bigg Boss 16 Latest Updates: कश्मीरा ने अर्चना के लिए लिखा, कसम खाकर कहती हूँ कि मुझे अर्चना पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ जानवर ही उनकी अल्ट्रासोनिक आवाज़ को सुन सकते हैं.
![Bigg Boss 16: कश्मीरा शाह ने अर्चना गौतम की आवाज़ का उड़ाया मजाक, खुद ही हो गईं जमकर ट्रोल Bigg Boss 16: Kashmera Shah tweet terming Archana Gautam voice as ultrasonic slammed by netizens for being derogatory Bigg Boss 16: कश्मीरा शाह ने अर्चना गौतम की आवाज़ का उड़ाया मजाक, खुद ही हो गईं जमकर ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/cee4de7a222530d313c74f3b8e9efe061666153492862145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Controversy: टेलीविजन एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) हमेशा अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. कश्मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बेबाकी से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. कश्मीरा बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट हैं और ये शो हर सीजन में फॉलो करती हैं. वह शो में होने वाली हर घटना पर पैनी नज़र रखती हैं और अपना रिएक्शन देने से नहीं चूकती हैं. हाल ही में कश्मीरा शाह ने बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) की आवाज़ और बोलचाल के लहजे पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर कुछ ट्वीट किए.
हालांकि, इन ट्वीट के बाद कश्मीरा खुद ही बुरी तरह ट्रोल हो गईं क्योंकि लोगों को उनका ऐसा करना बिलकुल रास नहीं आया. कश्मीरा ने अर्चना के लिए लिखा, आज का एपिसोड देख रही हूँ और कसम खाकर कहती हूँ कि मुझे अर्चना पसंद है लेकिन मुझे लगता है कि सिर्फ जानवर ही उनकी अल्ट्रासोनिक आवाज़ को सुन सकते हैं.
किसी का आवाज़ का मजाक उड़ाना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आया और यही वजह रही कि कश्मीरा बुरी तरह ट्रोल की जाने लगीं. एक यूजर ने उल्टा कश्मीरा को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ये बॉडी शेमिंग पर इतना लेक्चर देने वाले लोग अब क्या कर रहे हैं वॉइस शेमिंग…ये नेचुरल है नहीं बदला जा सकता.
एक अन्य यूजर ने लिखा, ये भगवान की दी हुई आवाज़ है, हम अर्चना को पसंद करते हैं, जैसे भगवान ने आपको घटिया पर्सनालिटी दी है. अर्चना एंटरटेनिंग हैं, आपकी तरह इरिटेटिंग नहीं. एक और यूजर ने लिखा, तुम्हारी आवाज़ तो जानवर भी झेल नहीं पाएंगे. उधर अर्चना की बात करें तो बिग बॉस में वह धीरे-धीरे खुल रही हैं. प्रियंका के साथ उनकी दोस्ती को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अपने कॉमिक अंदाज़ और डायलॉग्स की वजह से बिग बॉस के दर्शक भी उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)