Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित ने एक-दूसरे से कही अपने दिल की बात, प्यार में डूबे दिखे दोनों
Bigg Boss 16 Latest Updates: हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दोनों खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
![Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित ने एक-दूसरे से कही अपने दिल की बात, प्यार में डूबे दिखे दोनों Bigg Boss 16 Latest Promo: Priyanka Chahar Chaudhary Ankit Gupta express their feelings for each other Bigg Boss 16: प्रियंका-अंकित ने एक-दूसरे से कही अपने दिल की बात, प्यार में डूबे दिखे दोनों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/bbfa82bab40ce0ddfd1129941ff367a61666148473501145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में प्यार-मोहब्बत का खेल ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. इस सीजन (Bigg Boss 16) में प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) की क्यूट केमिस्ट्री काफी सुर्खियां बटोर रही है. बिग बॉस में एंट्री से पहले ही दोनों ने सीरियल उडारियां (Udaariyan) में तेजो और फ़तेह की जोड़ी के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी और अब दोनों बिग बॉस के जरिये रियल लाइफ कपल में तब्दील होते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दोनों खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर करते नजर आ रहे हैं. प्रियंका अंकित से साफ़ शब्दों में कहती हैं कि वो उन्हें पसंद करती हैं और खुद को फ्यूचर में उनके साथ इमेजिन करती हैं. वहीँ अंकित भी प्रियंका से कहते हैं कि वो भी ऐसा ही फील करते हैं. प्रोमो देखकर लग रहा है कि इश्क की आग दोनों ओर बराबर लगी हुई है.
View this post on Instagram
अब देखना ये कि प्रियंका-अंकित की जोड़ी इस सीजन की पहली रोमांटिक जोड़ी साबित होती या नहीं. वैसे हर सीजन में कोई ना कोई जोड़ियाँ ऐसी सामने आती हैं जिनकी बॉन्डिंग फैन्स को खूब पसंद आती है. हालांकि लव कपल्स के मामले में बिग बॉस का इतिहास ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.
आमतौर पर ये देखा गया है कि ज्यादातर कंटेस्टेंट दर्शकों की नजर में आने या पब्लिसिटी बटोरने के लिए लव कपल बनने का नाटक करते हैं. शो के खत्म होने के बाद ये कुछ समय तक साथ रहने का दिखावा करते हैं और फिर इनके रास्ते अलग हो जाते हैं. अब प्रियंका-अंकित की लव स्टोरी किस ओर करवट लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
अंगद बेदी से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं Nora Fatehi, खुद बताई रिश्ता टूटने की कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)