Bigg Boss 16: 'दो साल से झेल रहे...' टूटती दिख रही है प्रियंका और अंकित गुप्ता की जोड़ी, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा
Bigg Boss 16 Latest Episode: प्रोमो में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की बॉन्डिंग टूटती हुई दिखाई दे रही है और इनका जबरदस्त झगड़ा अब सुर्खियां बटोर रहा है.
![Bigg Boss 16: 'दो साल से झेल रहे...' टूटती दिख रही है प्रियंका और अंकित गुप्ता की जोड़ी, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा Bigg Boss 16: Udaariyaan duo Priyanka Choudhary and Ankit Gupta get into an ugly fight Bigg Boss 16: 'दो साल से झेल रहे...' टूटती दिख रही है प्रियंका और अंकित गुप्ता की जोड़ी, इस बात पर हुआ जमकर झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/9174b823ccbc6155e834ba4f2252c1971667356688382145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भी अन्य सीजंस की तरह ड्रामे से भरपूर होता दिख रहा है. हर बार की तरह इस बार लव कपल्स के बीच प्यार के साथ-साथ तकरार भी देखने को मिल रही है. हाल ही में ऐसा कुछ प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के साथ हुआ. दोनों बिग बॉस के घर में आने से पहले ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे क्योंकि इन्होंने टीवी सीरियल उडारियां (Udaariyan) में साथ काम किया है. बिग बॉस के घर में भी अभी तक इनकी बॉन्डिंग बेहतरीन दिखाई दे रही थी लेकिन शो का लेटेस्ट प्रोमो देखकर दोनों के फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
प्रोमो में दोनों की बॉन्डिंग टूटती हुई दिखाई दे रही है और इनका जबरदस्त झगड़ा अब सुर्खियां बटोर रहा है. वाद-विवाद तब बढ़ता है जब अंकित प्रियंका से कहते हैं कि शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की चिकन की डिमांड वाला टॉपिक वो खत्म करें. इस बात को सुनकर प्रियंका भड़क जाती हैं. साजिद खान (Sajid Khan) इस टॉपिक को खत्म करने की कोशिश करते हैं लेकिन प्रियंका कह देती हैं कि अंकित को एटीट्यूड प्रॉब्लम है.
View this post on Instagram
इसके बाद प्रियंका कह देती हैं कि वो दो साल से अंकित को झेल रही हैं. अंकित भी यही बात दोहराते हैं आर कहते हैं कि वो भी प्रियंका को दो साल से झेल रहे हैं. हालांकि इसके बाद अंकित प्रियंका से पैच अप करने के लिए उनके पास जाते हैं लेकिन प्रियंका गुस्से में कहती हैं-तुम मेरे लिए एग्जिस्ट नहीं करते और मैं तुम्हारे लिए एग्जिस्ट नहीं करती.
इसके बाद अंकित गुस्से में वहां से चले जाते हैं और प्रियंका रोती हुई नज़र आती हैं. दोनों का झगड़ा देखकर इनके फैंस सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं-दोनों झगड़ रहे हैं लेकिन ये पैच अप कर लेंगे. अब देखना ये है कि दोनों पैचअप करते हैं या इनके बीच की खाई और ज्यादा बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के सुपर कूल डैड हैं सैफ अली खान...बेटे तैमूर के साथ मालदीव में ऐसे मनाया लग्जरी वेकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)