Bigg Boss: Akasa Singh के एलिमिनेशन के बाद क्या Bigg Boss 15 में होने वाली है Raqesh Bapat और Neha Bhasin की वाइल्ड कार्ड एंट्री, यहां जानें
Salman Khan Show Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में जल्द ही दो वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. आने वाले दिनों में शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेगा और शो में एलिमिनेशन भी होगा.
![Bigg Boss: Akasa Singh के एलिमिनेशन के बाद क्या Bigg Boss 15 में होने वाली है Raqesh Bapat और Neha Bhasin की वाइल्ड कार्ड एंट्री, यहां जानें Bigg Boss: After Akasa Singh Elemination Raqesh Bapat And Neha Bhasin Will Enter As Wild Card In Bigg Boss 15 Bigg Boss: Akasa Singh के एलिमिनेशन के बाद क्या Bigg Boss 15 में होने वाली है Raqesh Bapat और Neha Bhasin की वाइल्ड कार्ड एंट्री, यहां जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/30d58416eacc9743a9a05fcf6e6a2f6c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 New Wild Card Entry: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के मेकर्स शो को मजेदार बनाने के लिए अपनी कोशिश में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट कि मानें तो एक बार फिर से नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) का रीयूनियन होने वाला है. इस वीक बिग बॉस के घर में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाला है. नेहा भसीन और राकेश बापट ने करण जौहर (Karan Johar) के शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शानदार पर्फॉर्मेंस दिखाई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये लोग अब सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में इस शो में कई एलिमिनेशन भी देखने को मिलने वाले हैं.
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट टाइमलाइन पर कई बार नेगेटिव कमेंट्स करके ट्रोल हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राकेश बापट की एंट्री वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस 15 में पिछले हफ्ते ही होने वाली थी. लेकिन किसी अज्ञान कारण के चलते ये संभव नहीं हो पाया. वहीं दूसरी तरफ नेहा भसीन की बिग बॉस 15 में एंट्री को लेकर भी चर्चा हो रही थी. हालांकि इस बारे में नेहा भसीन ने ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा था.
View this post on Instagram
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार राकेश बापट के संग नेहा भसीन बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आने वाली हैं. अगर शो में राकेश बापट की एंट्री होती है तो शमिता शेट्टी के लिए किसी सरप्राइज से बिलकुल भी कम नहीं होगा. इससे पहले शमिता शेट्टी कई मौकों पर राकेश बापट और नेहा भसीन की बिग बॉस 15 में एंट्री करवाने की रिक्वेस्ट कर चुकी हैं. अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मेकर्स शमिता की इस इच्छा को पूरी कर देंगे.
ये भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)