Bigg Boss 15 Atul Kapoor Corona Positive: कोराना (Corona) का कहर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर खूब टूट रहा है. मंगलवार सुबह ही खबर आई कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना पॉजीटिव हैं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है वहीं अब खबर है कि बिग बॉस अतुल कपूर (Bigg Boss Atul Kapoor) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. यानि जिनकी आवाज के इशारों पर पूरा घर चलता है और जिनके निर्देशों का पालन जरूर किया जाता है वो अब बीमार हैं और कोरोना से पीड़ित. ऐसे में चिंता ये कि अब बिग बॉस के घर का क्या होगा. भला किसकी आवाज़ पर ये घर चलेगा. 


वहीं खबर ये भी है कि बिग बॉस (Bigg Boss) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरी टीम को भी आइसोलेट कर दिया गया है और सभी की जांच भी कराई गई है ताकि समय रहत पुख्ता कदम उठाए जा सके. वहीं सिर्फ घर के बाहर मौजूद कास्ट और क्रू का ही नहीं बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घर के भीतर मौजूद कंटेस्टेंट पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है. इसलिए उनकी भी जांच की गई है. 


कौन हैं बिग बॉस?
बिग बॉस शो (Bigg Boss Show) की जो सबसे फेमस बात है वो है बिग बॉस की आवाज़ और इस आवाज के पीछे अतुल कपूर (Atul Kapoor) का चेहरा है. भले ही आज तक बिग बॉस के शो में उनकी आवाज ही सुनाई देती है और वो कभी दिखते नहीं लेकिन कोरोना ने उन्हें भी ढूंढकर अपनी चपेट में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स मे कहा जा रहा है कि अतुल कपूर (Atul Kapoor) की तबीयत खराब है और उन्हें कोरोना हुआ है. जिसके बाद बाकी कास्ट और क्रू भी आइसोलेट हैं. 


2 हफ्तों के बढ़ा है शो
वैसे बिग बॉस का शो 2 हफ्तों के लिए बढ़ा भी दिया गया है. वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने खुद कंटेस्टेंट को ये खुशखबरी दी कि शो को 2 हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जहां इस वीकेंड के वार में जहां कंटेस्टेंट को ये खुशखबरी मिली तो वहीं उमर रियाज के शॉकिंग एलिमिनेशन से हर कोई हैरान रह गया. उमर को बिना वोटिंग के ही शो से बाहर कर दिया गया है जिससे उनके फैंस काफी सकते में हैं.   


ये भी पढ़ेंः Raqesh Bapat की नई गर्लफ्रेंड के बारे में बताकर नेहा भसीन ने Shamita Shetty को दिया 'हार्ट अटैक', जानें क्या है पूरा माजरा