आम दर्शकों के अलावा मनोरंजन जगत की हस्तियां भी सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस को काफी पसंद करते हैं. छोटे पर्दे के कई सितारे बिग बॉस शो के हिस्सा बनते है. अब बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपने काम को लेकर काफी राज खोले है.
अर्शी खान अपने काम के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनके एक नहीं बल्कि 7 प्रोजेक्ट में रुकावट आ गई है.
सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के पहले एक वेब सीरीज के लिए अर्शी खान 'द ईविल डिजायर' के लिए शूट कर रही थी, जिसमे वो लीड रोल निभा रही थी. आपको बता दें, ये सीरिज सस्पेंस थ्रिलर हैं जिसमे अर्शी खान का नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल था.
अर्शी खान का मानना है की इस सीरिज से उनकी पर्सनालिटी में काफी बदलाव दिख सकता था. अक्सर हमने अर्शी खान को कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से ही जाना है. फिर उन्होंने सोचा की मुझे अपनी इस इमेज को बदलना है. अर्शी खान आगे कहती हैं, ‘मुझे इस बात का एहसास हो गया हैं कि कॉन्ट्रोवर्सीज से कुछ काम तो मिलता नहीं हैं. आप काम क्या कर रहे हैं वो बहुत मायने रखता हैं और कॉन्ट्रोवर्सीज से 'मोस्ट नेगेटिव शेड' का खिताब दे दिया जाता हैं.’
लॉकडाउन की वजह अर्शी खान के कई प्रोजेक्ट में दिक्कत आने लगी है. वो आने वाले वक्त में 5 म्यूजिक वीडियोज में दिखने वाली थी. देश के कई कोने में हम शूट करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से प्लान कैंसिल करना पड़ा. वेब सीरिज का भी काम रुक गया है. अर्शी खान का ये भी कहना है की अब उनको नहीं पता की अब ये प्रोजेक्ट आगे बढ़ेंगे या नहीं?