बेहतरीन कॉन्सेप्ट और कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तीखी नोंक-झोंक, ये दो ऐसी वजह हैं जिनके चलते अक्सर लोग बिग बॉस को याद रखते हैं. हालांकि, आज हम आपको एक तीसरी वजह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए बिग बॉस को याद रखा जाता है. यह तीसरी वजह हैं कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स जिन्होंने अपने गेम से सबका दिल जीत लिया था. इन कंटेस्टेंट्स को देख शुरू में तो दर्शकों को लगा कि यह सबसे कमजोर हैं लेकिन हुआ इसका उल्टा.आइए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स पर...


गौतम गुलाटी


Bigg Boss: पहले कमजोर लग रहे थे ये कंटेस्टेंट्स, फिर खेला ऐसा GAME कि हर कोई हो गया दीवाना


बिग बॉस के सबसे धुरंदर खिलाड़ियों की बात की जाए तो गौतम का नाम पहले नंबर पर आता है.गौतम बिग बॉस के सीजन 8 के विनर थे. गौतम का शुरूआती खेल बेहद कमज़ोर था साथ ही घरवालों ने भी उन्हें इगनोर करना शुरू कर दिया था. हालांकि, समय के साथ गौतम का खेल ज़बरदस्त तरीके से सुधरा और उन्होंने सबका दिल जीत लिया.


मनवीर गुर्जर



बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने एक कॉमनर होते हुए भी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. मनवीर और मनु पंजाबी की जोड़ी ने बिग बॉस के 10वें सीजन में जमकर धमाल मचाया था. कहा जा सकता है कि शुरू-शुरू में मनवीर को खेल समझने में थोड़ा समय लगा लेकिन एक बार उन्हें यह समझ आते ही पासा सा पलट गया था.


असीम रियाज



असीम की गिनती बिग बॉस 13 के सबसे कमजोर कंटेस्टेंट्स में होती थी. यदि आप आज भी बिग बॉस 13 के शुरूआती एपिसोड्स देखें तो आसिम आपको डरे सहमे और बिना किसी कॉन्फिडेंस के नज़र आएंगे, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया असीम का खेल मजबूत होता चला गया. सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ जाकर असीम ने खेल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा करवा ली थी. आपको बता दें कि असीम रियाज़, बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे हैं.


राहुल वैद्य



बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल शो में एविक्ट होते-होते बचे थे, सबको यही लग रहा था कि वह इस सीजन के सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. हालांकि, राहुल ने जिस अंदाज़ में घर में कमबैक किया है वह देखने लायक है. फिलहाल आलम यह है कि दिनों दिन राहुल की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है.