Arshi Khan ने जब पब्लिसिटी के लिए उछाली थी परिवार की इज्जत, पैरेंट्स ने लिया था ये एक्शन
Arshi Khan Facts: अर्शी खान को कौन नहीं जानता, बिग बॉस के घर में तो उन्होंने तहलका मचा दिया था. इस दौरान अर्शी ने अपने परिवार पर ऐसा आरोप लगाया था जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
Arshi Khan Controversy: सलमान खान (Salman Khan) का बिग बॉस (Bigg Boss) एक विवादित रियलिटी शो है. इस शो में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कंटेस्टेंट एंटरटेनमेंट परोसने के चक्कर में किसी भी हद तक चले जाते हैं. शो में कभी किसी को इंटीमेट होते हुए देखा जाता है, तो वहीं कभी कपड़े उतारते हुए या फिर किसी तरह की अश्लील हरकत करते हुए. लेकिन पब्लिसिटी के लिए अपने खानदान का नाम उछालना कहां तक ठीक है?
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi Khan) ने ऐसा किया था. अपने परिवार और दादा को लेकर अर्शी खान ने शो में ऐसी बातें कह दी थीं कि उनकी मां को मीडिया में आकर बेटी के खिलाफ बयान देना पड़ा था.
उस वक्त अर्शी (Arshi) की मां ने कहा था कि उनकी बेटी परिवार को बदनाम कर रही है और कुछ नहीं. अब जब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) जल्द ही आने वाला है तो ऐसे में पुराने कंटेस्टेंट की भी खूब चर्चा हो रही है. बिग बॉस 11 में अर्शी खान कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं, तो वहीं 14वें सीजन में वो बतौर चैलेंजर पहुंची थीं.
एक एपिसोड में अर्शी ने अपने दादा को चरित्रहीन तक बता दिया था. दरअसल अर्शी ने कहा था कि उनके दादा यानी मोहम्मद सुलेमान खान ने 18 शादियां की थीं और 12 बच्चे थे उनके. शो में अर्शी ने ये भी कहा था कि वो अफगानिस्तान से हैं. अर्शी की ऐसी बातें सुन उनके पैरेंट्स का पारा हाई हो गया था. मीडिया के सामने आकर अर्शी के पैरेंट्स ने परिवार की इज्जत बचाई थी.
ये भी पढ़ें:- ब्लू थाई स्लिट गाउन में ख्वाबों की मल्लिका सी सजीं Urfi Javed, इस ड्रेस को पहन कुछ ऐसा फील कर रही हैं एक्ट्रेस
अर्शी ने पब्लिसिटी के लिए उछाला खानदान का नाम
मीडिया से अर्शी (Arshi) के पिता ने कहा था कि जब उनके पिता की डेथ हुई थी उस दौरान अर्शी महज 4 साल की थीं. उन्हें भी अपने पिता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है, तो अर्शी कैसे जान सकती है इतना सबकुछ. अर्शी के पिता ने ये भी कहा था कि उनके वालिद भोपाल की सेंट्रल जेल में अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान जेलर थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हां ये सच है उनके पिता की दो शादी हुई थी. लेकिन न तो उन्होंने 18 शादियां की थीं और न उनके 12 बच्चे थे. अर्शी के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:- Khesari Lal Yadav और रानी चटर्जी की लव स्टोरी का दुश्मन बना जमाना, वायरल हुआ ये भोजपुरी गाना