Bigg Boss में जब Shilpa Shinde के संग इस कंटेस्टेंट ने कर दी थी ये घटिया हरकत, Salman Khan खो बैठे थे आपा
Shilpa Shinde Controversy: शिल्पा शिंदे का नाम तो वैसे कई कंट्रोवर्सी से जुड़ता हुआ नजर आया है. शिल्पा बिग बॉस की विनर रही थीं, लेकिन इस शो में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.
Bigg Boss Controversy: बिग बॉस (Bigg Boss) को जितना दर्शक पसंद करते हैं, उतना ही ये शो कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में छाया रहता है. इस शो में कई कंटेस्टेंट तो ऐसे भी आते हैं, जिसकी वजह से होस्ट सलमान खान (Salman Khan) का खून खौल उठता है. कई बार तो ये भी देखने को मिलता है कि उन कंटेस्टेंट पर डांट और धमकी का भी कोई असर नहीं होता है. लेकिन शो में एक ऐसा कंटेस्टेंट था जिसने अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के संग ऐसी हरकत कर दी थी कि हर को भड़क गया था. सभी कंटेस्टेंट के सामने सलमान ने इस कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई थी. ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि आकाश ददलानी था. सलमान ने कई बार इस कंटेस्टेंट को वॉर्निंग भी दी थी, लेकिन वो नहीं माना तो भाईजान शो छोड़कर चले गए थे.
इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं पूरा किस्सा...दरअसल ये बात है बिग बॉस सीजन 11 की, तब शिल्पा शिंदे विनर बनी थीं. दरअसल इस सीजन में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को जबरदस्ती आकाश ददलानी (Akash Dadlani) ने किस कर लिया था. आकाश की इस हरकत पर शिल्पा शिंदे बहुत ज्यादा भड़क गई थीं और कहा था तू थप्पड़ खाएगा. आकाश ने हद तो तब कर दी जब शिल्पा के एतराज करने के बाद भी उन्होंने एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ मारते हुए कहा- कर क्या लेगी तू? करेगी क्या तू? आकाश को शिल्पा शिंदे बार-बार मना कर रही थीं, और पीटने को कह रही थीं. इन सबके बाद भी आकाश ने अपनी हरकतों पर कंट्रोल नहीं किया.
ये भी पढ़ें:- Deepesh Bhan Fund: मलखान के नाम पर फंड जुटाने में हो रहा फर्जीवाड़ा, Video जारी कर भाबीजी स्टार्स ने किए गंभीर खुलासे
घर के बाकी कंटेस्टेंट ने इन सब पर चुप्पी साधे रखा और तमाशा देखते रहे. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में दो-तीन बार शिल्पा शिंदे के संग आकाश ददलानी ने ये हरकत कर दी थी. कई बार को आकाश (Akash) को चेताया भी गया लेकिन उन्होंने एक ना सुनी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के गाल पर आकाश को बार-बार किस करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया यूजर्स का इस पर काफी गुस्सा भी फूटा था. इतना ही नहीं बल्कि शो के मेकर्स से सोशल मीडिया यूजर्स ने सेक्शुअल हैरेसमेंट बताते हुए आकाश को शो से बाहर करने तक की बात कही. सलमान खान ने बाद में आकाश की खूब क्लास लगाई. आकाश से सलमान ने कहा कि घर के बाहर अगर उन्होंने ऐसी हरकत की तो बहुत ही ज्यादा पिटेंगे.
ये भी पढ़ें:- Raju Srivastava Health: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अब बेटी ने दी बड़ी जानकारी, कहा- ‘हालत स्थिर है लेकिन अभी भी...’