Sapna Chaudhary ने पति Veer Sahu के साथ शेयर कीं करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लाल लहंगे में दिखीं बला की खूबसूरत
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लाल लहंगे में सपना बला की खूबसूरत नज़र आईं.

Sapna Choudhary celebrates Karwa Chauth: जानी-मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने पति वीर साहू के साथ 24 अक्टूबर को धूमधाम से करवाचौथ सेलिब्रेट किया. सपना ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लाल लहंगे में सपना बला की खूबसूरत नज़र आईं. वीर साहू क्रीम कुर्ते पायजामे में दिखाई दिए.तस्वीरों में सपना करवाचौथ की पूजा के बाद वीर का चेहरा छन्नी से देखती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
पिछले साल करवाचौथ के मौके पर ही सपना ने पहली बार पति वीर साहू के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी की खबरों की पुष्टि की थी. वीर ने करवाचौथ से पहले एक फेसबुक पोस्ट में ये खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो चुकी है और वह 4, अक्टूबर 2020 को मां बन चुकी हैं. इस फेसबुक पोस्ट के सामने आते ही लोग सपना को ट्रोल करने लगे थे और उनके केरैक्टर पर सवाल भी उठाने लगे थे जिसके बाद वीर साहू ने एक इंटरव्यू के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि दोनों ने एक-दूसरे की मर्जी से ही शादी की है इसलिए किसी को सपना के कैरेक्टर पर सवाल उठाने का हक़ नहीं है. उन्होंने शादी की बात इसलिए छुपायी क्योंकि उनके परिवार में किसी सदस्य का निधन हो गया था.
आपको बता दें कि सपना और वीर की शादी पिछले साल जनवरी में हुई थी. उनका बेटा भी अब 1 साल का हो चुका है. बेटे के पहले जन्मदिन पर सपना ने उसके नाम का खुलासा सोशल मीडिया पर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने बेटे का नाम पोरस रखा है. सपना डांसर होने के साथ-साथ बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट होने के चलते भी सुर्खियों में आई थीं. सपना 11 साल की उम्र से डांस कर रही हैं और उनके डांस वीडियो बेहद पॉपुलर हैं जिनपर यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़ आते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

