Bigg Boss 15 Grand Finale: 121 दिन घर में बिताकर भी नहीं जीत सकीं Shamita Shetty, घर से बाहर आकर कही ये बात
बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने 121 दिन बिताए और इससे पहले वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का हिस्सा थीं जिसमें वो 6 हफ्तों तक रहीं.
![Bigg Boss 15 Grand Finale: 121 दिन घर में बिताकर भी नहीं जीत सकीं Shamita Shetty, घर से बाहर आकर कही ये बात Bigg Boss Finale updates Shamita Shetty came out of the finale after spending 121 days at home Bigg Boss 15 Grand Finale: 121 दिन घर में बिताकर भी नहीं जीत सकीं Shamita Shetty, घर से बाहर आकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/a9d73a758f8b9c51a5dad7a43c2a8858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Shamita Shetty: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में जीत के इतने करीब आकर कोई नहीं हारना चाहता, लेकिन किस्मत पर भला किसका जोर चलता है. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ भी वही हुआ. शमिता शेट्टी जीत के इतना करीब आकर हार गईं. टॉप 4 में पहुंचीं शमिता शेट्टी घर से बेघर हो गईं. हालांकि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की जीत के लिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बाहर खूब कैंपेन चलाया और शमिता फिनाले में भी पहुंच गईं. लेकिन वो जीत नहीं पाईं.
बिग बॉस 15 में बिताए 121 दिन
रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कोई आसान खेल नहीं है. परिवार और दुनिया से परे इस दुनिया में रहना काफी मुश्किल भरा होता है. लेकिन इतना मुश्किल सफर भी शमिता ने बखूबी पार किया. बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी ने 121 दिन बिताए. और इसस पहले वो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का हिस्सा थीं जिसमें वो 6 हफ्तों तक रहीं. ऐसे में शमिता काफी समय से घर से दूर अंजान लोगों के साथ समय बिता रही हैं. उन्हें घर से दूर महीनों हो चुके हैं. और इतनी मेहनत के बाद हार स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है लेकिन शमिता ने खेल को खेल की तरह लिया और हार को भी स्वीकार किया. वहीं घर से निकलने के बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने कहा – हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.
बिग बॉस 3 की भी रहीं कंटेस्टेंट
वैसे आपको बता दें कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने बिग बॉस 3 में भी हिस्सा लिया था. वो इस शो को अच्छे से खेल भी रही थीं लेकिन बहन शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से उन्हें शो से बाहर आना पड़ा. लिहाजा शो को बीच में ही छोड़कर शमिता घर आ गई थीं. उस सीजन के विनर विंदू दारा सिंह रहे थे. वहीं इस बार शमिता के घर से निकलने के बाद टॉप 3 में प्रतीक सेहजपाल, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने जगह बनाई.
ये भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)