Bigg Boss 15: Simba Nagpal और Umar Riaz के बीच हाथापाई, क्या बिग बॉस अब लेंगे एक्शन?
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर हंगामा देखने को मिला. सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच हाथापाई हो गई. ऐसे में क्या अब बिग बॉस एक्शन लेंगे.
![Bigg Boss 15: Simba Nagpal और Umar Riaz के बीच हाथापाई, क्या बिग बॉस अब लेंगे एक्शन? Bigg Boss Latest Episode November 2 big drama Simba Nagpal and Umar Riaz in physical fight will bigg boss take actions Bigg Boss 15: Simba Nagpal और Umar Riaz के बीच हाथापाई, क्या बिग बॉस अब लेंगे एक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/bb700662759f8e778f701d810d77613b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 सोशल मीडिया पर बंवडर मचा रहा है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के झगड़े के कारण घर में तूफान मच गया. नौबत यह आ गई कि सिम्बा और उमर के बीच हाथापाई हो गई. मंगलवार के शो में हाथापाई और झगड़ा शो में काफी बढ़ गया था. बिग बॉस में नॉमिनेशन का दिन जैसे ही करीब आने लगता है सभी घरवाले अपना होश खो देते हैं और एक-दूसरे से जीतने की होड़ में लग जाते हैं. मंगलवार के टास्क के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. बिग बॉस ने चार लोगों को सेफ जोन में डाला था. जिसमें तेजस्वी, करण कुंद्रा, जय भानुशाली और विशाल के नाम शामिल थे.
सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के झगड़े के कारण कलर्स और बिग बॉस 15 दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है. बिग बॉस के लेटेस्ट शो में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. सिम्बा नागपाल ने गुस्से में उमर रियाज को स्वीमिंग पूल में फेंक दिया. इतना ही नहीं उसके बाद दोनों में काफी हाथापाई हुई. घर के बाकी सदस्यों ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की. एक बार को सिम्बा और उमर की लड़ाई थम गई थी. लेकिन दोनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. इतने में बिग बॉस ने सिम्बा से पूछा कि वह किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं. सिम्बा ने उमर को नॉमिनेट कर दिया.
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सिम्बा नागपाल का रौद्र रूप देखने को मिला. सिम्बा गाली सुनने के बाद आग-बबूला हो उठे और उन्होनें उमर को उठाकर स्विमिंग पूल में पटक दिया. सिम्बा और रियाज के इस घमासान के कारण घर के सभी लोग आपस में बहसबाजी करने लगे. अफसाना खान भी झगड़े के मैदान में उतर आईं. अब देखना होगा कि बिग बॉस के अगले एपिसोड में क्या नया ट्विस्ट आता है. क्या बिग बॉस लास्ट एपिसोड में हुए धमाके के बाद कोई बड़ा एक्शन लेते हुए सिम्बा और उमर को सजा देंगे. बिग बॉस के धमाकेदार एक्शन के बाद अब दर्शकों को नए ट्विस्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: भीख मांगने वाली बच्ची ने बोली ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, Anupam Kher हो गए फैन, अब स्कूल जाने का करेंगे बंदोबस्त
Neena Gupta Autobiography: अभिनेत्री Neena Gupta का खुलासा - मेरे साथ कई बार हुआ था यौन शोषण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)