Bigg Boss 15: Karan Kundra और Tejasswi Prakash में झगड़ा, इस वजह से इमोशनल हुए करण कुंद्रा
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में कैपटेंसी के लिए टास्क हुआ जिसमें सभी घर वाले कैप्टन बनने की होड़ में दिखे.
![Bigg Boss 15: Karan Kundra और Tejasswi Prakash में झगड़ा, इस वजह से इमोशनल हुए करण कुंद्रा Bigg Boss Latest Episode november 3 drama Karan Kundra Tejasswi Prakash discussion karan gets emotional Bigg Boss 15: Karan Kundra और Tejasswi Prakash में झगड़ा, इस वजह से इमोशनल हुए करण कुंद्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/46d69d21d4dba49a2f2ce486820748b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 के लेटेस्ट टेलीकास्ट में सभी कैंडिडेट्स ने कैपटेंसी के लिए जमकर तेजी दिखाई. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सभी घर वाले एक दूसरे के राज बिग बॉस को बता रहे थे. जिसमें शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) ने तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. शमिता के राज बताने के बाद तेजस्वी कैपटेंसी की दौड़ से बाहर हो जाती है. जिसके बाद करण कुंद्रा(Karan Kundra) और तेजस्वी में इसको लेकर चर्चा होती है. बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार तेजस्वी और करण कुंद्रा का यह डिस्कशन थोड़ा गर्मा जाता है और दोनों में जमकर बहस होने लगती है. करण कुंद्रा और तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस फैन्स को काफी पंसद आती है लेकिन अगर इन दोनों में बहस हो जाती है तो आगे क्या होगा यह तो बिग बॉस के नए एपिसोड में ही पता लगेगा.
बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच कुछ ऐसी बाते होती हैं जिसके बाद तेजस्वी करण से बात करने के लिए मना कर देती है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करण कुंद्रा इमोशनल होते हुए भी दिखाई देते हैं. करण कुंद्रा अफसाना खान के सपोर्ट में बोल रहे होते हैं तभी प्रतीक उन्हें ऐसी बात बोल जाता है जिसके बाद वह शमिता शेट्टी के सामने इमोशनल हो जाते हैं. करण कुंद्रा कते आंखों से आंसू आने लगते हैं. बिग बॉस हर दिन एक नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस के पिछले एपिसोड में हुए झगड़े के कारण तो सोशल मीडिया पर जमकर शो की ट्रोलिंग हो रही थी. सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच की झड़प ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. सिम्बा और उमर के बीच हाथापाई तक हो गई थी जिसके बाद सभी घर वालों ने बीच-बचाव किया.
View this post on Instagram
बिग बॉस में कैंडिडेट्स जीत के लिए हर तरीका अपनाते हैं. अब अगले एपिसोड में देखना होगा कि क्या तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी टूट जाती है. फैंस जिन्हें करण कुंद्रा और तेजस्वी को एक साथ देखना पसंद है क्या उन्हें निराश होना पड़ सकता है. बता दें कि करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के एक स्ट्रांग कैंडिडेट हैं और उन्हें पछाड़ने के लिए कई लोग लगे हैं. करण कुंद्रा अबतक माइंड गेम्स खेलकर अपने को मजबूत बनाए हुए हैं. आगे के एपिसोड्स में तेजस्वी और करण कुंद्रा की बॉन्डिंग किस दिशा में जाती है, वो देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Akkad Bakkad Rafu Chakkar Review: नकली बैंक बना कर लोगों को लूटने की कहानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)