बिग बॉस मलयालम-2 के कंटेस्टेंट रजीत कुमार की इस करतूत की वजह से हो सकती है गिरफ्तारी
विद्यार्थी और शिक्षक टास्क के दौरान प्रतिभागियों को दो भागों में बांटा गया था. इस दौरान आर्या, दया, सुजो और फुकरु को शिक्षक और रजीत कुमार, रेशमा, अभिरामी, अमृता, शाजी और अलिना विद्यार्थी बने हुए थे.
बिग बॉस का शो हमेशा से विवादित रहा है. इस शो के कई वर्जन मसलन- हिंदी, मराठी, बांग्ला और मलयालम में कंटेस्टेंट्स एक्टिविटी के चलते यह शो और भी ज्यादा विवादित हो जाता है. उल्लेखनीय है कि 'बिग बॉस मलयालम 2' के लोकप्रिय कंटेस्टेंट रजीत कुमार को घर की कंटेस्टेंट रेशमा के आंखों पर हरी मिर्च का पेस्ट डालने के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है.
पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शो के 66वें एपिसोड की है. विद्यार्थी और शिक्षक टास्क के दौरान प्रतिभागियों को दो भागों में बांटा गया था. इस दौरान आर्या, दया, सुजो और फुकरु को शिक्षक और रजीत कुमार, रेशमा, अभिरामी, अमृता, शाजी और अलिना विद्यार्थी बने हुए थे.
टास्क के बाद हर कोई रेशमा का जन्मदिन मना रहा था, लेकिन रजीत किसी बात पर नाराज हो गए और उन्होंने रेशमा की आंखों में हरी मिर्च का पेस्ट डाल दिया. इस घटना के बाद वह रोनी लगीं और आंखें जलने की शिकायत करने लगीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ऐसे में शो के निर्माताओं ने कड़ा कदम उठाते हुए रजीत को शो से बाहर जाने के लिए कह दिया. आईबी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रजीत का यह व्यवहार काफी बुरा था. आईपीसी की धारा 324, 323 और 325 के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
यहां पढ़ें
ट्रेनिंग के दौरान दिशा पाटनी की मेजर बहन ने पुरानी तस्वीर को किया शेयर, अभिनेत्री ने कही ऐसी बात