Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat ने Sidharth Shukla की मौत से सीखी ये सीख, कहा- लाइफ का कोई भरोसा नहीं
Bigg Boss OTT Contestant: राकेश बापट ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बहुत कुछ सीखा और एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आपको नहीं पता आपके आने वाले समय में क्या लिखा है.
![Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat ने Sidharth Shukla की मौत से सीखी ये सीख, कहा- लाइफ का कोई भरोसा नहीं Bigg Boss OTT Contestant Raqesh Bapat Shares Lesson From The Untimely Death Of Sidharth Shukla Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat ने Sidharth Shukla की मौत से सीखी ये सीख, कहा- लाइफ का कोई भरोसा नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/bfa67f8c06e2e7a247f716cb67104a94_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raqesh Bapat Reaction On Sidharth Shukla Death: कुछ ही दिनों की बात लगती है जब बॉलीवुड एक्टर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Death) की मौत को लगभग 1 महीना पूरा होने वाला है. 2 सितंबर, 2021 को उनकी अचानक मौत की खबर ने इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla Bigg Boss 13) की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट राकेश बापट (Raqesh Bapat) ने एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर को जानने के बाद अपनी फ़ीलिंग शेयर की. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की बात पता चली तो मेरे लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं थी.’
View this post on Instagram
राकेश बापट ने आगे बताया कि ‘हमें बिग बॉस के घर में रहने के आखिरी दिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में पता चला और हम इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन जब मैंने इस बात को बाद में सोचा तो मुझे ये लगा कि लोगों को नफरत फैलाना बंद कर देना चाहिए. हम सभी ने घर में बस झगड़े ही किए है. घर में अपने पूरे सफर को याद किया और कहा कि हम सब क्यों लड़ रहे थे?’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. उन्हें लगता है कि बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी जीतने के लिए झगड़े करना सही नहीं है. इस गेम को सही तरीके से भी खेला जा सकता है.’ सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उन्होंने जो सीखा, उसके बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘अच्छा इंसान बनना और सिर्फ आज में जीना काफी अहम भूमिका निभाता है. मुझे बुरा लगा, दुख हुआ और घर में हुए सभी झगड़ों और बहसों पर गुस्सा भी आया. सिद्धार्थ के निधन से मुझे एहसास हुआ कि हम नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है. हमें सिर्फ खुशी फैलाने की जरूरत है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि जीवन ने उनके लिए आने वाले समय में क्या होने वाले है.’
Raqesh Bapat की इस बात से खूब चिढ़ती हैं Shamita Shetty, बोलीं – ‘नाम खराब करके रख दिया’
Bigg Boss OTT के बाद बेहद करीब आ गए हैं Raqesh Bapat-Shamita Shetty, इस तस्वीर से मिला सबूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)