Bigg Boss OTT: दो कंटेस्टेंट्स के बीच होते-होते बची मारपीट, सही समय पर घरवालों ने किया अलग!
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोंक झोंक और यहां तक की मारपीट की भी नौबत आ गई है.
![Bigg Boss OTT: दो कंटेस्टेंट्स के बीच होते-होते बची मारपीट, सही समय पर घरवालों ने किया अलग! Bigg Boss OTT: contestants fight and bacame abusive with each other Bigg Boss OTT: दो कंटेस्टेंट्स के बीच होते-होते बची मारपीट, सही समय पर घरवालों ने किया अलग!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/2614262385ef9e96e0f98d2e704e57c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) जंग का अखाड़ा बनता जा रहा है. वैसे यह पहली बार नहीं है कि इस शो के कंटेस्टेंट एक दूसरे से ऊंची आवाज़ में बात करते हों या नौबत हाथापाई तक की आ गई हो. इससे पहले भी बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी झगड़े इस शो की टीआरपी बढ़ाने का काम करते रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के हालिया एपिसोड्स में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. यहां सबसे ख़ास बात यह है कि शो के शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोंक झोंक और यहां तक की मारपीट की भी नौबत आ गई है.
जी हां, हाल ही में प्रसारित हुए बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड में कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने बाकी कंटेस्टेंट्स से जमकर लड़ाई झगड़ा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीक का खाने को लेकर शो की कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी से काफी झगड़ा हुआ है. वहीं, शमिता शेट्टी ने भी प्रतीक को फटकार लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. ख़बरों की मानें तो जब प्रतीक शमिता से लड़ रहे थे तो एक्ट्रेस की मदद के लिए उनके सपोर्ट में करण नाथ भी खड़े नज़र आए थे. हालांकि, दिन में एक टास्क को करने के दौरान प्रतीक ने करण पर अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के इस एपिसोड में प्रतीक कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल से भी उलझते नज़र आए थे. यही नहीं हद तो तब पार हो गई जब प्रतीक और जीशान आपस में इस कदर उलझे की बात हाथापाई तक पहुंच गई, सही समय पर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स ने इन्हें अलग किया जिसके चलते बड़ी घटना होने से टल गई.
ये भी पढ़ें:
ये हैं Bigg Boss में ज्यादा फीस पाने वाली फीमेल कंटेस्टेंटस, एक को तो मिले थे पूरे 2 करोड़ रूपये
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)