Bigg Boss OTT Day 1: घर में घुसते ही हुआ घमासान, Pratik Sehajpal और Divya Agarwal में जमकर हुई फाइट, साथी कंटेस्टेंट्स ने संभाला
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) 2018 में रियलिटी शो Ace of Space में साथ दिखे थे. शो में दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी.
Pratik Sehajpal and Divya Agarwal Fight: जैसी उम्मीद थी वैसा ही हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की शुरूआत धमाकेदार हुई है. पहले ही दिन दो कंटेस्टेंट आमने सामने आ गए और दोनों के बीच जमकर फाइट हुई. हम बात कर रहे हैं प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) की जिनके बीच प्रीमियर नाइट से लेकर अब तक दो बार तगड़ी बहसबाजी हो चुकी है और घर के अंदर बात यहां तक आ पहुंची कि साथी कंटेस्टेंट को बीच बचाव तक करना पड़ा.
प्रीमियर नाइट पर ही शुरू हो गई थी बहसबाज़ी
अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि प्रतीक सेहजपाल और दिव्या अग्रवाल 2018 में रियलिटी शो Ace of Space में साथ दिखे थे. शो में दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी. लेकिन बिग बॉस ओटीटी प्रीमियर पर प्रतीक ने खुलासा किया कि शो के बाद दिव्या ने उनसे किसी भी तरह से टच में रहने की कोशिश नहीं की. और न ही रिश्ते को बरकरार रखने के लिए कोई स्टेप लिया. जबकि शो में वो उन्हें भाई की तरह मानती थी. इस बात लेकर नाराजगी प्रतीक सेहजपाल ने प्रीमियर नाइट पर शेयर की तो देखते ही देखते दोनों बहसबाज़ी पर उतर आए वो भी करण जौहर की मौजूदगी में. खैर यहां तो जैसे तैसे मामला सुलझ गया लेकिन घर के अंदर दोनों को रोकने वाला भला कौन है. लिहाजा शो के पहल ही दिन दोनों के बीच का रिश्ता सबके सामने आ गया है.
प्रतीक और दिव्या में हुई जबरदस्त फाइट
दिव्या और प्रतीक में पहले एपिसोड में ही जमकर फाइट देखने को मिली है. यूं तो दोनों के बीच नोंक झोंक शुरू से ही चली आ रही है लेकिन घर में आने के बाद जब प्रतीक अपना खाना खुद बनाने लगा तो दिव्या ने इस बारे में हर किसी से बात करनी शुरू कर दी. जो प्रतीक को बिल्कुल पसंद नहीं आया. बस इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच बहसबाज़ी शुरू तो हुई लेकिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी. आखिरकार लड़ाई में दिव्या के ब्वॉयफ्रेंड वरूण का नाम भी शामिल हो गया और बस फिर लड़ाई देखते ही देखते बढ़ती चली गई. जिसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को आकर घर में बीच बचाव करना पड़ा और दोनों को शांत करवाना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: 24 साल की कंटेस्टेंट Urfi Javed ने कहा, 'नाम और पैसे के लिए शो में नहीं आई हूं'
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss Contestants: जानें कौन हैं Urfi Javed और Muskan Jattana, किस खास वजह से बनी हैं Bigg Boss 15 का हिस्सा?