Bigg Boss OTT: Pratik Sehajpal ने सूटकेस को चुनकर Bigg Boss 15 के घर में ली एंट्री
Bigg Boss OTT: इस शो के फिनाले की शूटिंग फिल्मसिटी में गोरेगांव में हुई है. हम आपके लिए शो से लेकर एक दिलचस्प स्कूप लेकर आए हैं.
Bigg Boss OTT Finale: कुछ ही घंटों में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस ओटीटी के विजेता का नाम सामने आ जाएगा. 8 अगस्त को 13 हस्तियों के साथ शुरू हुए सीजन में दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट और राकेश बापट ट्रॉफी के लिए फाइनलिस्ट बने. आपको बता दें कि इस शो के फिनाले की शूटिंग फिल्मसिटी में गोरेगांव में हुई है. हम आपके लिए शो से लेकर एक दिलचस्प स्कूप लेकर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक सहजपाल ट्रॉफी की दौड़ से बाहर हो गए हैं. हालांकि वह बिग बॉस 15 में सीधे एंट्री लेंगे. जिसे सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाएगा.
View this post on Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक प्रोमो सामने आया है जिसमें करण जौहर ये कहते दिखाई दिए कि इस ब्रीफ केस के अंदर एक ऐसी अनोखी रकम है जिसे पाने के लिए आपको यहां भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. जिस किसी ने ये ब्रीफ केस उठा लिया वो आज इस सीजन की विजेता की रेस से बाहर हो जाएगा और वो सीधे लेगा सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री. तो क्या आप सभी लोग तैयार है? बिग बॉस ओटीटी में 5 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक सहजपाल बैग लेने का विकल्प चुनते है और बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी को हासिल करने की रेस से बाहर हो जाते है. प्रतीक सहजपाल ब्रीफ केस उठाते है और सेट से बाहर निकलने का फैसला लेते है. हाल ही में प्रतीक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिग बॉस ओटीटी के घर की एक वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'हर चीज के लिए और मैं हर एक के लिए आभारी हूं. मुझे आप सभी के सपोर्ट और प्यार की जरूरत है दोस्तों.' अब ट्रॉफी की दौड़ में सिर्फ दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट और राकेश बापट शामिल है.