Bigg Boss OTT: टॉप 3 में जगह नहीं बना पाए Raqesh Bapat, इन तीन के बीच है मुकाबला
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) टॉप 3 में जगह बनाने वालों में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) और निशांत भट (Nishant Bhat) का नाम शामिल है.

Bigg Boss OTT: बॉलीवुड एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से बाहर हो गए हैं. वह टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना पाए और आउट हो गए. टॉप 3 में जगह बनाने वालों में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) और निशांत भट (Nishant Bhat) का नाम शामिल है. इन तीनों में से एक व्यक्ति ही बिग बॉस ओटीटी का विनर बनेगा, जिसे इनाम के रूप में ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले फिनाले की दौड़ में पांच कंटेस्टेंट शामिल थे.
शमिता, दिव्या, राकेश, प्रतीक सहजपाल और निशांत ने फिनाले में जगह बना ली थी लेकिन प्रतीक ने सूटकेस लेकर शो छोड़ दिया. ऐसा करने से उन्हें बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिल गया है. आपको बता दें कि बिग बॉस 15 दो अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसके होस्ट सलमान खान होंगे. राकेश बापट की बात करें तो शो में वह शमिता शेट्टी के साथ अपनी बॉन्डिंग और रोमांस के चलते सुर्खियों में रहे. दोनों के बीच प्यार के साथ-साथ तकरार भी जमकर देखने को मिली. शमिता ने खुलेआम कुबूला था कि वह राकेश को पसंद करती हैं.
फिनाले से कुछ एपिसोड पहले ही राकेश ने फ्रेंच में शमिता को आई लव यू तक कह दिया था, जिसे सुनकर शमिता चौंक गई थीं. शमिता की मां सुनंदा शेट्टी जब शो में आई थीं तो उन्होंने राकेश को स्वीट और जेंटलमन कहकर उनकी तारीफ की थी. वैसे फिनाले में भी शमिता और राकेश की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने शेरशाह के गाने तेरी मेरी गल्लां पर बेहतरीन परफॉर्मेंस से अपने फैंस का दिल जीत लिया. शमिता और राकेश की केमिस्ट्री पर पिछले दिनों राकेश की पूर्व पत्नी रिद्धि डोगरा ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि ये राकेश का पर्सनल स्पेस है. अगर वो खुश हैं तो मैं भी खुश हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

