Bigg Boss OTT: Moose Jattana ने Karan Johar पर लगाया Shamita Shetty और Neha Bhasin का पक्ष लेने का आरोप
Bigg Boss OTT: इन दिनों बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर होस्ट तक हर तरफ सिर्फ इन्हीं की चर्चा हो रही है....
![Bigg Boss OTT: Moose Jattana ने Karan Johar पर लगाया Shamita Shetty और Neha Bhasin का पक्ष लेने का आरोप Bigg Boss OTT Moose Jattana calls out host Karan Johar for being biased towards Shamita Shetty and Neha Bhasin Bigg Boss OTT: Moose Jattana ने Karan Johar पर लगाया Shamita Shetty और Neha Bhasin का पक्ष लेने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/1ce77b1825ceb558437b50b5260d386f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moose Jattana On Karan Johar: मूस जट्टाना (Moose Jattana) उर्फ मुस्कान रविवार के एपिसोड में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से बाहर हो गई हैं. वहीं, घर से बेघर होने के बाद मूस (Moose Jattana) ने अपने इंटरव्यू में शो में अपने अनुभव के बारे में बात करने के अलावा, कंटेस्टेंट्स के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की. इसके अलावा मूस ने शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) पर पक्षपात का आरोप भी लगा दिया.
View this post on Instagram
Bigg Boss OTT Moose Jattana: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू में मूस जट्टाना ने कहा, 'अगर आपने शुरू से शो देखा है, तो मुझे डर था कि लोग मुझे नहीं जानते और मैं भी घर में किसी को नहीं जानती. मैंने हमेशा अपनी राय दी लेकिन किसी ने मुझसे नहीं पूछा. वीकेंड का वार एपिसोड में शमिता और नेहा से उनकी राय पूछी गई. उन्होंने खुद इस बारे में बात की और शो में सेक्सिज्म दिखाया क्योंकि उन्होंने उसके बारे में खुलकर बात की. इस बारे में करण जौहर ने उनसे कोई सवाल नहीं किया. यह पक्षपात नहीं तो और क्या है?'
View this post on Instagram
Moose Jattana Latest Interview: मूस के मुताबिक वीकेंड के एपिसोड में शमिता और नेहा भसीन को ज्यादा अहमियत दी जाती है, यही वजह है कि वो खुद को औरों से अलग मानते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'करण जौहर उन्हें अहमियत देते थे, जिससे वे खुद को औरों से ऊंचा मानते थे.' मुस्कान जट्टाना ने शो के बारे में और भी कई जानकारी शेयर की. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस 15' अगले महीने से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Rolls-Royce Ghost से Luxury Mansion तक, देखें Priyanka Chopra और Nick Jonas की 5 सबसे महंगी चीजें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)