Bigg Boss OTT: करण जौहर के शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट्स बनी हैं सिंगर नेहा भसीन, फैंस हुए एक्साइटेड
बिग बॉस ओटीटी की पहली कंटेस्टेंट्स नेहा भसीन हो सकती हैं. मेकर्स ने इसका हिंट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर एक फीमेल कलाकार की आंखों की तस्वीर शेयर की है. फैंस उन्हें नेहा भसीन बता रहे हैं.
हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' का एलान हुआ था. फैंस एलान के बाद से काफी एक्साइटेड हैं. इस शो को देश के बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर होस्ट करेंगे. करण जौहर छह हफ्ते चलने वाले बिग बॉस ओटीटी के एंकर होंगे. बिग बॉस ओटीटी का प्रीमियर 8 अगस्त 2021 को वूट पर होगा.
अब इसकी पहली कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया है. ये पहली कंटेस्टेंट्स नेहा भसीन हैं, जिन्होंने कुछ खास है और बाजरे दा सिट्टा समेत कई सॉन्ग सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं. नेहा भसीन इससे पहले 'झलक दिखला जा' में हिस्सा ले चुकी हैं. वह 'लव मी इंडिया' शो में जज रह चुकी हैं. नेहा ने म्यूजिक कंपोजर समीर उद्दीन से शादी की है.
View this post on Instagram
बिग बॉस का अलग पैटर्न
इस बार, बिग बॉस 15 एक अलग पैटर्न को फॉलो कर रहा है. पहले बिग बॉस ओटीटी वूट पर स्ट्रीम होगा. वूट पर बिग बॉस 6 सप्ताह के लिए स्ट्रीम होगा. इसे फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे. शो के 6 हफ्ते पूरे के होने बाद बिग बॉस 15 का आगाज होगा और ये कलर्स पर ही आएगा.
वूट पर 24 घंटे लाइव स्ट्रीमिंग
बिग बॉस के फैंस को पहली बार पूरे ड्रामा को 24 घंटे सातों दिन लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा वूट पर एक घंटे का एपिसोड देख सकेंगे. दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स, चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स और पूरी तरह से इंटरेक्टिव सेशन देखने का भी मौका मिलेगा. वूट पर डिजिटल प्रीमियर पूरा होने के साथ ही बिग बॉस 15 लॉन्च होगा, जो कलर्स पर ऑन एयर होगा.
6 महीने तक चलेगा बिग बॉस 15
सलमान खान बिग बॉस 15 को होस्ट करेंगे. बिग बॉस 15 में बिग बॉस ओटीटी से ज्यादा कंटेस्टेंट्स होंगे. फिर ये शो 6 महीने तक चलेगा, जोकि अब तक के सभी सीजन से ज्यादा लंबा होगा.
ये भी पढ़ें-