Bigg Boss OTT: मौके के लिए प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, निराश हुई भोजपुरी एक्ट्रेस
'बिग बॉस ओटीटी' में कनेक्शन के बीच एक टास्क रखा गया. इस टास्क में लड़कियों को अपने कनेक्शन को दिल देना था. अक्षरा सिंह ने अपने कनेक्शन प्रतीक को वो दिल दिया, लेकिन प्रतीक ने उस दिल को तोड़ दिया.
![Bigg Boss OTT: मौके के लिए प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, निराश हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Bigg Boss OTT pratik sehajpal broken akshara singh heart for opportunity Bigg Boss OTT: मौके के लिए प्रतीक सहजपाल ने तोड़ा अक्षरा सिंह का दिल, निराश हुई भोजपुरी एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/a2cf662305fa5731e5e21076498fe4a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बिग बॉस ओटीटी' में 'संडे का वार' एपिसोड में घर के दो कंटेस्टेंट्स रिद्धिमा पंडित और करणनाथ बाहर हो गए हैं. दोनों एक ही कनेक्शन थे. अब घर में पांच कनेक्शन बचे हैं और बढ़ते दिन के साथ घरवालों और कनेक्शन के बीच कुछ मतभेद से भी होने लगे हैं. अब घर के सबसे मजबूत कनेक्शन प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह के बीच भी एक टास्क के दौरान मतभेद हो गए हैं.
मेकर्स ने एक वीडियो कुछ घंटे पहले शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतीक हाथ में एक दिल लेकर बैठे हैं. ये दिन अक्षरा ने उन्हें दिया है. अब प्रतीक उसे स्वीकार करते हैं या नहीं उन्हें खुद बताना है. प्रतीक, अक्षरा की तरफ देखते हुए कहते हैं,"हम अच्छे दोस्त हैं, अगर आप चाहोगे तो जरूर रहेंगे. अगर आप इस चीज को दिल पर नहीं लोगे तो."
मौका है ये शो
प्रतीक आगे कहते हैं,"लेकिन अभी, इस वक्त के लिए मुझे हम दोनों के लिए ये बेहतर क्या बोलू मैं.. कुछ भी बोलूंगा तो वो जस्टिफाई पता नहीं, लगेगा या नहीं लगेगा. लेकिन अभी मैं में इस दिल को स्वीकार नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि मेरा दिल नहीं मान रहा. और मैं वो चीज नहीं कर सकता, जो मेरा दिल नहीं मानता क्योंकि एक बहुत बड़ा मौका और अवसर है, ये शो मेरे लिए."
View this post on Instagram
दिल तोड़ बास्केट में डाला
प्रतीक आगे कहते हैं,"और इस मौके और अवसर में मेरी जान भी जाए, तो मैं जान भी देने के लिए तैयार हूं. बस और क्या बोलूं यार." इसके बाद वह उस दिल को तोड़कर एक बास्केट में डाल देते हैं. इसा बास्केट को कई सारे टूटे हुए दिल बने हैं. अक्षरा प्रतीक की बात को ध्यान से सुनती हैं. उनके चेहरे पर थोड़ी मायूसी नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)