Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने खुलासा किया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया 'साइकोटिक', 'पॉजेसिव' और 'एग्रेसिव' थीं.अब वह चाहते हैं कि एजाज खान एक्ट्रेस से शादी कर लें.
![Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए Bigg Boss OTT pratik sehajpal reveal ex girlfriend pavitra punia psychotic and want she do marry to eijaj khan Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया लेकर कह दी ये बड़ी बात, एजाज खान का नाम भी बीच में लेकर आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/c9278673e6277ece5b3906277f8557ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस ओटीटी कंटेंस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने खुलासा किया कि उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया 'साइकोटिक', 'पॉजेसिव' और 'एग्रेसिव' थीं. पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं. शो के दौरान उनकी एजाज खान से नजदीकियां बढ़ी और दोनों रिलेशनशिप में हैं. प्रतीक ने कहा कि जब वे उनके साथ रिलेशनशिप में थे, तो उनमें भी ये सब लक्षण आ गए थे.
प्रतीक सहजपात ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में लाइफ में आगे बढ़ने के बारे में बात की और बताया कि अगर पवित्रा बिग बॉस ओटीटी पर एक सरप्राइज एलिमेंट के रूप में दिखाई देती हैं तो वह कैसा रिएक्शन देंगे.
दोनों लाइफ में खुश
प्रतीक सहजपाल ने कहा, "छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. हम प्यार में थे, अब हम ब्रेक-अप के बाद आगे बढ़ गए हैं. हम दोनों लाइफ में खुश हैं. हम दोनों अपनी लाइफ में आज जहां हैं, वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. हम आगे बढ़ गए. हम दोनों को खुश रहने का अधिकार है. मैं इसके साथ ठीक हूं. कंटेस्टेंट क्या कर सकते हैं? वे मुझे गोली नहीं मार सकते. भले ही वे मुझे गोली मार दें, मैं बुलेटप्रूफ हूं."
पवित्रा के साथ कुछ गलत नहीं किया
पवित्रा को वाइल्ड कार्ड एंट्री या कुछ सरप्राइज एलिमेंट के रूप में लाए जाने की संभावना पर बोलते हुए, प्रतीक सहजपाल ने कहा, "देखी जाएगी और क्या. मैंने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया है, न ही उसने मेरे साथ किसी भी तरह से कुछ गलत किया है. मुझे नहीं पता कि यह कैसा होगा, लेकिन यह मजेदार होने वाला है, मुझे लगता है."
एजाज भाई कहूंगा शादी के लिए
प्रतीक सहजपाल ने आगे कहा,"हमने सिर्फ एक-दूसरे के बारे में सच कहा है. वह अग्रेसिव है, इसलिए मैं हूं. वह पॉजेसिव है, इसलिए मैं हूं. वह साइकोटिक है, इसलिए मैं हूं. हम एक-दूसरे से प्यार करते थे, अब हमारा ब्रेकअप हो चुका है और अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैं. मैं क्या करूंगा उसे मंडप में ले जाओ, उसका हाथ पकड़ कर एजाज भाई (एजाज खान) से कहूंगा 'लो भाई शादी कर लो, तुम्हारी संपत्ति है तुम रखो हमें कुछ नहीं."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)