Bigg Boss OTT: क्या टूट गया है Shamita Shetty और Raqesh Bapat का प्यार भरा रिश्ता? टास्क में शमिता को लगी चोट
Bigg Boss OTT Contestants: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की बात करें तो ये शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से हैं.

Shamita Or Raqesh Ralation: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में हर दिन कुछ नया देखने या सुनने को मिलता है. करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Show) कई कारणों से हर रोज चर्चा में रहता है, टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच शब्दों की जंग से लेकर और भी बहुत कुछ बिग बॉस के कंटेस्टेंट (Bigg Boss OTT Contestants) करते रहते हैं. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की बात करें तो ये शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से हैं. उन्होंने एक दूसरे के साथ एक खास रिश्ता साझा किया. हालांकि हाल ही में दोनों के लिए चीजें उल्टी हो गईं हैं. खासतौर पर कल के टिकट फिनाले टास्क के बाद उनके बीच चीजें बहुत अलग हो गई हैं.
View this post on Instagram
हाल ही में एक प्रोमो में राकेश नेहा भसीन को ये कहते दिखाई दिए कि वो शमिता को बताए कि वो उसे परेशान नहीं करना चाहते. वो कहते हैं कि उसकी चिंता का कारण मैं नहीं बनना चाहता हूं. मैं उसे चोट नहीं पहुंचाना चाहता.’ नेहा ने इसकी जानकारी शमिता को दी और ये यब सुनने के बाद शमिता परेशान हो गईं. वे अपने मतभेदों को दूर करने के लिए एक साथ बैठे लेकिन एक समझौते पर आने में असफल रहे. बाद में टास्क में प्रतीक सहजपाल और शमिता को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया और टास्क के दौरान प्रतीक ने उन्हें धक्का दे दिया. शमिता जीतने में नाकाम रहीं. बाद में बाथरूम एरिया में राकेश आए और शमिता से कहा, ‘इसीलिए मैं आपको और नेहा को बताना चाहता था. मैं सही था.’
View this post on Instagram
इस पर शमिता ने जवाब दिया, ‘मैं बहुत हर्ट हूं. मुझसे बात मत करो. बस चले जाओ. अपने अहंकार को थोड़ा नीचे लेकर आओ.' इसपर राकेश ने कहा, ‘तुम्हें हमेशा दुख होता है. जब मैं सही हूँ तो मुझसे बहस मत करो.’ शमिता ने जवाब दिया, ‘कम से कम मुझसे पूछो कि मैं कैसी हूं. मुझसे इस तरह बात मत करो. मुझे चोट लगी है. मुझे आपकी चिंता नहीं है. मैं अकेले आई हूं और मैं घर से अकेले ही निकलूंगी.'
Bigg Boss OTT: Neha Bhasin ने Pratik Sehajpal को दी मसाज, प्रतीक ने जानिए क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

