Bigg Boss OTT: क्या Shamita Shetty नहीं संभाल पा रही हैं गेम का Pressure
Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) से नहीं बनती है. दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती है.
![Bigg Boss OTT: क्या Shamita Shetty नहीं संभाल पा रही हैं गेम का Pressure Bigg boss ott raqesh bapat offers to kiss shamita Shetty after huge fight Bigg Boss OTT: क्या Shamita Shetty नहीं संभाल पा रही हैं गेम का Pressure](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/13991914803631ce627b05c8fb7cb578_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने राकेश बापट (raqesh bapat) को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में खराब समय में उन्हें बेहतर तरीके से संभालने के लिए शुक्रिया कहा है. शमिता (Shamita Show) की राकेश (raqesh bapat Movie) के साथ दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को लेकर बहस हो गई थी. बिग बॉस (Bigg Boss OTT) के घर में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Song) की दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal Show) से नहीं बनती है. वूट (Voot) द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए एक नए वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता शेट्टी राकेश को कुछ समय के लिए उन्हें अकेला छोड़ने के लिए कह रही हैं.
View this post on Instagram
शमिता शेट्टी राकेश से ये कहती दिखाई दे रही हैं कि, ‘अभी मेरा दिमाग मुझे वही करने के लिए कहेगा जो आप मुझे नहीं करने के लिए कहते हैं. मुझे समझो.' राकेश ने कहा, ‘ठीक है, ठीक है, मैं उससे बात नहीं करूंगा.’ दिव्या का जिक्र करते हुए शमिता ने कहा, ‘अभी, आपका संतुलन ठीक है, मेरा नहीं है. मैं अभी ठीक नहीं हूं.’ राकेश ने उनसे कहते हैं कि 'ठीक है', जिस पर शमिता कहती हैं, ‘मैं मशीन नहीं हूं. मैं कह रही हूं कि मुझे बेहतर तरीके से संभालो. मुझे बेहतर तरीके से संभालो.’
इसके बाद राकेश शमिता से कहते हैं, ‘जब मैं आपको बता रहा हूं कि ये खत्म हो गया है, मैं उससे बात नहीं कर रहा हूं तो आप इसे बार-बार क्यों ला रही हैं? इसके बाद देखा जा सकता है कि राकेश बापट शमिता को प्यार से गले लगाते हैं. शमिता मुस्कुरा कर उन्हें दूर कर देती है. शमिता ने हाल ही में एक एपिसोड में स्वीकार किया कि वो और राकेश एक दूसरे को पसंद करते हैं. उन्होंने नेहा भसीन से कहा, ‘वह प्यारा है लेकिन वह कभी-कभी बहुत भ्रमित लगता है जो मुझे थोड़ा परेशान करता है क्योंकि मैं भ्रमित नहीं हूं. जब मैंने कोई निर्णय लिया है, तो मैं उस पर कायम हूं.’
Bigg Boss OTT: पहले बॉयफ्रेंड को याद कर रो पड़ीं Shamita Shetty, कार एक्सीडेंट में हुई थी दर्दनाक मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)